Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: गजब, 48 मतदाताओं के पिता का नाम एक, माथापच्ची के बाद निकला हल

    By Ajay Krishna SrivastavaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 05 May 2023 02:15 AM (IST)

    नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को भेलूपुर के वार्ड नंबर 51 की मतदाता सूची चर्चा का विषय बन गई। दरअसल वार्ड नंबर 51 भेलूपुर के खोजवां-कश्मीरीगंज की मतदाता सूची में 48 मतदाताओं के पिता का नाम रामकमल दास दर्ज था।

    Hero Image
    50 मतदाताओं के पिता का नाम एक देख हुआ अचरज, सच्चाई जान कर साधी चुप्पी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को भेलूपुर के वार्ड नंबर 51 की मतदाता सूची चर्चा का विषय बन गई। दरअसल वार्ड नंबर 51 भेलूपुर के खोजवां-कश्मीरीगंज की मतदाता सूची में 48 मतदाताओं के पिता का नाम रामकमल दास दर्ज था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाताओं की उम्र अलग-अलग थी, लेकिन पता एक ही था- मकान नंबर बी, 24/19। यह खबर इंटरनेट मीडिया पर आते ही प्रसारित हो गई। यहां तक कि सपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इसका संज्ञान लेने की अपील भी जारी कर दी। हालांकि, सच्चाई पता चलते ही सबने चुप्पी साध ली। 

    दरअसल, स्वामी रामकमल दास वेदांती रामजानकी मठ खोजवां के महंत हैं। मठ प्रबंधक रामभरत शास्त्री ने बताया कि गुरु-शिष्य संत परंपरा में जुड़ने के बाद शिष्यों का नाम बदल दिया जाता है और पिता के नाम के स्थान पर गुरु का नाम लिखा जाता है। पहले 150 लोगों के पिता के तौर पर स्वामी जी का नाम दर्ज था। यह संख्या अब 48 रह गई है। इनमें से छह लोगों ने गुरुवार को मतदान भी किया।