Varanasi News: गजब, 48 मतदाताओं के पिता का नाम एक, माथापच्ची के बाद निकला हल
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को भेलूपुर के वार्ड नंबर 51 की मतदाता सूची चर्चा का विषय बन गई। दरअसल वार्ड नंबर 51 भेलूपुर के खोजवां-कश्मीरीगंज की मतदाता सूची में 48 मतदाताओं के पिता का नाम रामकमल दास दर्ज था।

जागरण संवाददाता, वाराणसी: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को भेलूपुर के वार्ड नंबर 51 की मतदाता सूची चर्चा का विषय बन गई। दरअसल वार्ड नंबर 51 भेलूपुर के खोजवां-कश्मीरीगंज की मतदाता सूची में 48 मतदाताओं के पिता का नाम रामकमल दास दर्ज था।
मतदाताओं की उम्र अलग-अलग थी, लेकिन पता एक ही था- मकान नंबर बी, 24/19। यह खबर इंटरनेट मीडिया पर आते ही प्रसारित हो गई। यहां तक कि सपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इसका संज्ञान लेने की अपील भी जारी कर दी। हालांकि, सच्चाई पता चलते ही सबने चुप्पी साध ली।
दरअसल, स्वामी रामकमल दास वेदांती रामजानकी मठ खोजवां के महंत हैं। मठ प्रबंधक रामभरत शास्त्री ने बताया कि गुरु-शिष्य संत परंपरा में जुड़ने के बाद शिष्यों का नाम बदल दिया जाता है और पिता के नाम के स्थान पर गुरु का नाम लिखा जाता है। पहले 150 लोगों के पिता के तौर पर स्वामी जी का नाम दर्ज था। यह संख्या अब 48 रह गई है। इनमें से छह लोगों ने गुरुवार को मतदान भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।