Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat के जरिए उद्योग नगरी से जुड़ी आध्यात्मिक नगरी, यात्रियों में दिख रहा उत्साह

    वाराणसी कैंट स्टेशन से बुधवार को मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ। जनप्रतिनिधियों ने सुबह 9.10 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। वाराणसी के लोको पायलट नरेंद्र कुमार और आशीष कुमार की ड्यूटी लगी थी। पहले दिन चेयर कार में 58% और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 45% यात्री रवाना हुए। यह ट्रेन अयोध्या लखनऊ बरेली और मुरादाबाद होते हुए मेरठ पहुंचेगी।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    बहुप्रतीक्षित मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। कैंट स्टेशन पर बुधवार को आयोजित एक संक्षिप्त समारोह के दौरान बहुप्रतीक्षित मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ। जनप्रतिनिधियों ने सुबह 9.10 बजे हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर सात से रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हर हर महादेव के पारंपरिक जयघोष से रेलवे परिसर गूंज उठा। इस ट्रेन में वाराणसी के लोकों पायलट नरेंद्र कुमार और आशीष कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। पहले दिन चेयर कार में 58 फीसदी और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 45 फीसदी यात्री वाराणसी से मेरठ सिटी के लिए प्रस्थान हुए।

    गाड़ी संख्या - 22489 वाराणसी - मेरठ सीटी वंदे भारत एक्सप्रेस कैंट स्टेशन से सुबह 9.10 बजे रवाना होगी। पूर्वाह्न 11.40 बजे अयोध्या के बाद दोपहर 1.40 बजे लखनऊ आएगी। शाम 5.13 बजे बरेली स्टेशन पर आंशिक ठहराव होगा। फिर शाम 6.50 बजे मुरादाबाद के रास्ते रात्रि 9.05 मेरठ सीटी पहुंचकर समाप्त हो जाएगी।

    इस ट्रेन से स्थानीय व्यापारी और छात्रों को भी राहत मिलेगी। इस ट्रेन के रख रखाव के लिए प्राइमरी मेनटेन वाराणसी के ही यूनिवर्सल डिपो में किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Vande Bharat: अयोध्या और वाराणसी के लिए हाई स्पीड ट्रेन सेवा शुरू, 11 घंटे 50 मिनट में पहुंच जाएंगे काशी

    इस मौके पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु गुरु, विधायक सौरभ श्रीवास्तव,एमएलसी धर्मेंद्र सिंह,मेयर अशोक तिवारी, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं एडीआरएम बृजेश यादव, स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता, डीएमई दिवाकर वाष्र्णेय, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त वीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

    एक नजर:-

    • - 782.22 किलो मीटर की दूरी
    • - 11.50 घंटे में पूरी हो जाएगी
    • - शाम 6.25 बजे कैंट स्टेशन आएगी