Vande Bharat: अयोध्या और वाराणसी के लिए हाई स्पीड ट्रेन सेवा शुरू, 11 घंटे 50 मिनट में पहुंच जाएंगे काशी
मेरठ से वाराणसी और अयोध्या के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है। डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे खासकर राम मंदिर बनने के बाद। दैनिक जागरण ने भी इस मांग को उठाया था। 29 अगस्त को सबसे ज्यादा बुकिंग है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त में मेरठ सिटी स्टेशन से बाबा विश्वनाथ के नगरी वाराणसी और भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या जाने के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा बुधवार से आरंभ होगी। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी बुधवार को सुबह 6:35 पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
मंगलवार की शाम तक 27 अगस्त के लिए मेरठ से अयोध्या के लिए 69 और बनारस के लिए 18 लोगों चेयरकार श्रेणी में सीटें आरक्षित कराई हैं। मेरठ से बनारस के एग्जिक्यूटिव श्रेणी में तीन रिजर्वेशन हुए हैं।
बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर कायाकल्प और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने के बाद मेरठ से ही सीधी ट्रेन की मांग जोर पकड़ने लगी थी।
अभी तक वंदेभारत एक्सप्रेस लखनऊ तक ही संचालित हो रही थी। पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजधानी माने जाने वाले मेरठ से पूर्वांचल के लिए अभी तक कोई ट्रेन नहीं थी। सनातन धर्म के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को जाने के लिए मेरठ और आसपास के जिलों के लोग लालायित रहते हैं।
लखनऊ तक चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस को अयोध्या और वाराणसी से जोड़ने के लिए दैनिक जागरण ने समय - समय पर लोगों की इस मांग को प्रमुखता से उठाया था। जनप्रतिनिधियों ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया और एक माह पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन को अयोध्या और वाराणसी तक विस्तारित करने पर हरी झंडी दे दी थी।
अब इस ट्रेन के चलने से मेरठ में रह रहे लोगों को पूर्वाचल जाना भी सुगम हो जाएगा। वाराणसी को पूर्वांचल की राजधानी माना जाता है। अयोध्या और वाराणसी का बड़ा धार्मिक महत्व है।
29 अगस्त को एग्जिक्यूटिव श्रेणी फुल
मंगलवार की शाम तक पहले दिन ट्रेन में चेयरकार श्रेणी में कुल 478 सीटों में 281 सीटें बुक हुई हैं। 197 सीटें खाली हैं। एग्जिक्यूटिव श्रेणी में कुल 52 सीटों में 27 बुक हैं। बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो पहले अयोध्या जायेंगे वहां से बनारस अगले दिन इसी ट्रेन से जाएंगे।
29 अगस्त को ट्रेन में सबसे ज्यादा बुकिंग है। चेयरकार में 291 सीटें बुक हैं। इसी दिन ट्रेन का एग्जिक्यूटिव कोच पूरी तरह बुक है। उसमें एक वेटिंग चल रही है। ऐसा संभवत: सप्ताह के अंत में अवकाश में लोगों द्वारा इन तीर्थों में जाने के कारण है।
शेष दिनों 27 से एक सितंबर तक चेयरकार में 190 से 285 सीटें खाली हैं। इसी तरह आधे से अधिक सीटें ट्रेन के एग्जिक्यूटिव कोच में खाली हैं। मेरठ 586 किलोमीटर दूर अयोध्या पहुंचने में सेमी हाई स्पीड ट्रेन नौ घंटा 18 मिनट लेगी। वहीं 782 किलोमीटर दूर वाराणसी पहुंचने में 11 घंटे 50 मिनट लेगी।
अब ट्रेन लखनऊ से 55 मिनट पहले मेरठ के लिए प्रस्थान करेगी ट्रेन
ट्रेन का जो संशोधित टाइम टेबल जारी किया गया है उसमें ट्रेन के मेरठ से चलने और लखनऊ पहुंचने के समय में कोई परिवर्तन नहीं है। लेकिन 27 अगस्त से ट्रेन लखनऊ से वर्तमान समय 2:45 की जगह 1:50 बजे मेरठ के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन अभी तक लखनऊ से चलकर रात 10 बजे मेरठ सिटी स्टेशन आती है जबकि 27 अगस्त से ट्रेन रात 9:05 बजे ही मेरठ आ जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।