Varanasi Crime: बेटी को जमीन में दिया कुछ हिस्सा तो भड़क गया बेटा, पिता व बहन को रॉड-ईंट से मार डाला
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में एक युवक ने संपत्ति विवाद के चलते अपने पिता और बहन की राड और ईंट से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी राजेश भारद्वाज उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राजेश अपने पिता द्वारा जमीन का कुछ हिस्सा बहन के नाम करने से नाराज था जिसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर की प्रतापनगर कालोनी में युवक ने पिता व बहन की राड-ईंट से मार कर जान ले ली। युवक को हिरासत में ले लिया गया है। प्रताप नगर में 78 वर्षीय रूपचंद्र बेटी शिवकुमारी (50 वर्ष) के साथ रहते थे।
बताया जा रहा है कि जमीन का कुछ हिस्सा बेटी के नाम कर दिया था। इसे लेकर उनका पुत्र राजेश भारद्वाज खार खाए बैठा था। राजेश, उसकी पत्नी और बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।