वाराणसी गैंगरेप की शिकार युवती हेपेटाइटिस बी पीड़ित, एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, पीएम मोदी ने कहा है- कड़ी कार्रवाई हो
वाराणसी में एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमें अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। युवती को हेपेटाइटिस बी की बीमारी हो गई है जिसके कारण उसका लिवर क्षतिग्रस्त हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। एक हफ्ते में 23 लोगों की दरिंदगी का शिकार हुई 19 वर्षीय युवती हेपेटाइटिस बी से पीड़ित है। युवती की मेडिकल रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। उपचार के लिए उसे बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका डीएनए भी जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने रविवार को एक अन्य आरोपी लल्लापुरा निवासी मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मामले में अभी तक 13 लोगों को पकड़ा जा चुका है। युवती को हेपेटाइटिस बी होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी युवकों के भी संक्रमित होने की आशंका है, इसलिए उनकी भी मेडिकल जांच कराई जाएगी।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी आए थे तो एयरपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से वारदात और इस मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी ली थी। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।
इसके बाद पुलिस और प्रशासन इस मामले को लेकर बेहद सक्रिय है। डॉक्टरों के अनुसार बीमारी की वजह से युवती का लिवर क्षतिग्रस्त हो रहा है और उसका ब्लड काउंट भी काफी कम पाया गया है।
मेडिकल प्रक्रिया के तहत युवती के तीन नए सैंपल लिए गए हैं, जिनमें ब्लड और अन्य सैंपल शामिल हैं। इनके जरिए आरोपियों के डीएनए से मिलान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पहले पुलिस ने सभी 12 आरोपियों के ब्लड, सीमन और बालों के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए थे। अब डीएनए रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
युवती के परिजनों के अनुसार, वह 29 मार्च को घर लौट आ रही थी। रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिला और लंका स्थित अपने कैफे में ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे नशा देकर अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने दरिंदगी की। वह चार अप्रैल को घर लौटी तो उसकी हालत बेहद खराब थी।
छह अप्रैल को उसने स्वजन के साथ थाने जाकर 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सभी नामजद आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
बेहद संक्रामक बीमारी है हेपेटाइटिस बी
पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मनीष यादव का कहना है कि हेपेटाइटिस बी गंभीर संक्रामक बीमारी है। इस बीमारी के होने का सबसे प्रमुख कारण है संक्रमित व्यक्ति का रक्त चढ़ाना। इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध, एक ही सुई से टैटू बनवाने, एक ही ब्लेड से कई लोगों की दाढ़ी बनाने, एक ही सिरिंज का इस्तेमाल करने से भी यह बीमारी हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।