Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी Gang Rape मामले में नया मोड़, दुष्कर्म के आरोप की फांस बनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट युवती की 'खुशी'

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:37 AM (IST)

    वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म का मामला एक नया मोड़ ले रहा है। पीड़िता के इंस्टाग्राम पोस्ट जिसमें वह खुश दिख रही है संदेह पैदा करते हैं। पुलिस कमिश्नर के अनुसार आरोपियों के परिवार ने ऐसे सबूत दिए हैं जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है और रिपोर्ट आने तक कोई गिरफ्तारी नहीं होगी।

    Hero Image
    जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते दुष्कर्म प्रकरण में आरोपितों के परिजन। -जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। सामूहिक दुष्कर्म का चर्चित मामला अब अलग ही मोड़ लेता दिख रहा है। जिस सात दिनों की अवधि में युवती 23 युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगा रही है उस दौरान उसने लगातार अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट डाले हैं, जिसमें वो काफी खुश लग रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वो कई सार्वजनिक स्थानों पर रही, लेकिन उसने स्वजन या पुलिस से संपर्क करने की कोशिश नहीं की। जिस कैफे में उसने दुष्कर्म का आरोप लगाया है वहां जाने के बारे में उसने खुद एक आरोपित को मैसेज किया है।

    यहीं नहीं, ईद में एक आरोपित के घर जाकर सेवईं खाने और ईदी लेने की बात भी सामने आ रही है। युवती की मां ने छह अप्रैल को 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जबकि युवती ने अदालत में दिए अपने बयान में नौ आरोपितों का ही नाम लिया है।

    इसे भी पढ़ें- सास, ससुर, पति को मृत दिखाकर बहू ने अपने नाम कराया मकान, फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही मचा हड़कंप

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    वहीं आरोपितों के स्वजन के यह भी आरोप हैं कि जिन तीन युवकों का नाम युवती ने अदालत में नहीं लिया उनसे रुपये ऐंठ लिए हैं। अन्य से भी रुपयों की मांग करते हुए धमकी दे रही है। प्रधानमंत्री द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद से पुलिस की सक्रियता इस मामले में और बढ़ गई है।

    गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपने कार्यालय में मीडियाकर्मियों को बताया कि युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच अब एसआइटी करेगी। एसआइटी एक महीने में रिपोर्ट सौंपेगी। तब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- 20 डॉक्टरों ने डेढ़ साल की बच्ची के दिल से निकाला ट्यूमर, कुल खर्च जानकर हो जाएंगे हैरान

    पुलिस अभी तक इस मामले में 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपितों के स्वजन ने कई ऐसे साक्ष्य दिए हैं जिससे सामूहिक दुष्कर्म का मामला संदिग्ध लग रहा है। इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए एसआइटी गठित की गई है।

    इन सवालों का जवाब नहीं...

    • पीड़िता 29 मार्च को लापता हो गई थी तो चार अप्रैल तक स्वजन ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी?
    • युवती को पुलिस ने चार अप्रैल को सहेली के घर से बरामद किया, तो उसने दुष्कर्म की बात क्यों नही बतायी?
    • पीड़िता ने जिन सात दिनों में दुष्कर्म की बात की उस दौरान वह दो बार सहेली के घर पर रही फिर भी उसे कुछ क्यों नहीं बताया?
    • सहेली के घर से पीड़िता का घर पांच सौ मीटर की दूरी पर है फिर भी वह अपने घर क्यों नहीं गयी?
    • युवती के साथ 23 लोगों में दुष्कर्म किया तो शरीर पर चोट के निशान क्यों नहीं हैं?

    जांच पर खड़े हो गए सवाल

    सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपितों ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश स्वजन ने न्याय की गुहार लगाती तख्तियां हाथ में ली थीं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें पुलिस की अब तक की कार्यवाही पर ही सवाल खड़े कर दिए गए हैं। सवालों के जवाब पुलिस कमिश्नर के पास नहीं थे।