वाराणसी में देव दीपावली की डेट हो गई फाइनल, आप भी नोट कर लें आयोजन की तिथि
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में देव दीपावली की तिथि 5 नवंबर घोषित की गई। गंगा महोत्सव 1 से 4 नवंबर तक राजघाट पर मनाया जाएगा। प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए पहले ही तिथि घोषित कर दी है। पुलिस और नगर निगम को सुरक्षा और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। सरकार की ओर से प्रांतीय मेला के रूप में घोषित देव दीपावली इस बार पांच नवंबर को मनायी जाएगी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में तारीख घोषित करते हुए तैयारियों की रूपरेखा खींची गई।
बताया गया कि चार दिवसीय गंगा महोत्सव एक से चार नवंबर तक राजघाट पर मनाया जाएगा। सांस्कृतिक इस कार्यक्रम को फलक देने के लिए अच्छे कलाकारों का चयन होगा। स्थानीय कलाकारों को वरीयता देते हुए मंच प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में दो बच्चियों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीडियो...
पिछले दो तीन सालों से देवदीपावली की तारीख में मतभेद को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही इसे घोषित कर दिया है ताकि दूर दराज से आने वाले पर्यटकाें को सहूलियत मिल सके। बताया जा रहा है कि गंगा घाटों से जुड़ी समितियों व विद्वतजनाें की सलाह के बाद प्रशासन ने तिथि निर्धारित की है। मंडलायुक्त ने देवदीपावली के आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी।
-पुलिस विभाग को पूरे आयोजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के साथ ही लेजर शो के दौरान चेतसिंह घाट पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में नाबालिग मां को चंद घंटे में अस्पताल से लौटाने की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
नगर निगम को बैरिकेडिंग करने तथा गंगा पार सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम, बाढ़ बाद गंगा घाट पर जमी सिल्ट हटाने, सीढ़ियों की साफ सफाई करते हुए अगले डेढ़ महीने तक नगर में विशेष सफाई अभियान चलाने को निर्देश दिया गया। गंगा घाट तथा प्रमुख मार्गों पर विद्युत सजावट के कार्यों के साथ शहर के सभी सरकारी भवनों तथा निजी भवनों पर भी लाइटिंग हेतु संबंधित लोगों से वार्ता कर तैयारी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में डीएम सत्येंद्र कुमार, वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह समेत पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
विभागों को जिम्मेदारी
-स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, चिकित्सा कैंप लगाने तथा नावों पर चिकित्सकीय ड्यूटी लगाते हुए स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था बनाने का दायित्व सौंपा गया।
-पुलिस, एनडीआरएफ, अग्निशमन, जल पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया। गंगा में नावों का स्वच्छ, प्रदूषण रहित संचालन सुनिश्चित करने और पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए सकारात्मक वातावरण बनाने को भी कहा गया।
-गंगा महोत्सव में कार्यक्रमों हेतु कलाकारों के चयन, दीया-तेल-बाती के वितरण, गंगा घाटों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के विद्युत सजावट, बजड़ा, नाव की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार हुआ।
-एडीएम सिटी को गंगा समितियों, नाविक संगठनों के साथ लगातार बैठक करने को कहा गया ताकि गंगा में नावों का उचित संचालन सुनिश्चित हो सके तथा सकारात्मक माहौल रहे। बैठक में समितियों के सदस्यों द्वारा देव-दीपावली आयोजन को लेकर विचार रखे गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।