वाराणसी फेसबुक पर हत्या का वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया मामला
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पांच साल पहले हुई हत्या का वीडियो फेसबुक पर अपलोड होने से पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अजीज वकार नामक व्यक्ति ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें बीजेपी नेता रोशन द्विवेदी पर गोरख यादव की हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार वीडियो का उद्देश्य लोगों को भड़काना है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मदरवां में पांच वर्ष पहले हुई हत्या का वीडियो रविवार को फेसबुक पर अपलोड किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए लंका पुलिस ने केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार ने बताया कि अजीज वकार नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक हैंडल से एक वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें लिखा है कि वाराणसी में गाड़ी खड़ी करने के विवाद मे बीजेपी नेता रोशन द्विवेदी ने गोरख यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात के वक्त गोरख यादव की पत्नी तीज की पूजा कर रही थी। घटना वाराणसी के मलहिया क्षेत्र के गायत्री नगर चौराहे की घटना बताई गई। जबकि यह घटना वर्ष 2020 में 21 अगस्त की है, जिसमें रोशन द्विवेदी व अन्य के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा पंजीकृत है।
पांस साल पहले हो चुकी है जेल
आरोपित पांच वर्ष पूर्व हुई हत्या मामले में जेल भी जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार वीडियो को अपलोड करने के पीछे लोगों को उकसा कर द्वेषभावना फैलाने तथा कानून व्यवस्था को खराब करने की मंशा रही होगी।
चौकी प्रभारी रमना नवीन चतुर्वेदी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच और आरोपित की पहचान में पुलिस लगी है। पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने बताया कि कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनने वाले कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।