बनारस में एक साल में 38 एनकाउंटर, गिरफ्त में आए 69 बदमाश, चौंकाने वाला है अपराध का आंकड़ा
वाराणसी में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस सक्रिय है। इस वर्ष पुलिस और गो तस्करों के बीच कई मुठभेड़ें हुईं जिनमें कई बदमाश घायल हुए। पुलिस ने गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली है। गो-तस्करी में शामिल कई वाहन जब्त किए गए हैं और गोवंश बरामद किए गए।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में अपराध के आंकड़े आपको चौंका सकते हैं। इस साल जनवरी से 21 जुलाई तक पुलिस व गो तस्करों में 12 मुठभेड़ हुई है जिसमें 14 बदमाश घायल हुए हैं। वहीं गैंग्सटर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई के साथ 100 से अधिक की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है।
अपराध मुक्त काशी के लिए गो-तस्करी समेत लूट, चेन स्नेचिंग, नकबजनी व अन्य आपराधों पर लगाम के लिए पुलिस ने साल भर में धुआंधार एनकाउंटर किए। जुलाई 2024 से इस 21 जुलाई तक बदमाशों के साथ पुलिस की 38 मुठभेड़ हुई। इसमें 69 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए।
यह भी पढ़ें : बनारस में कीचड़ से होकर जाता है ‘पद्मश्री’ के घर का रास्ता, क्या आप इन गलियों में जाना चाहेंगे?
इस साल जनवरी से 21 जुलाई तक गो-तस्करों के साथ पुलिस की 12 मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की गोली से 14 गो-तस्कर घायल हुए और हत्थे चढ़े। गो-तस्करी में प्रयुक्त 34 वाहनों को पुलिस ने सीज किया और 434 गोवंश को बरामद किए। बदमाशों की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के लिए पुलिस ने करीब पांच करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर ली।
बदमाशों के खिलाफ वर्ष-2024 और 2025 में की गई कार्रवाई के बाबत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अपराध और गो-तस्करी के साथ ही लूट, चेन स्नेचिंग, नकबजनी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल बदमाशों पर पुलिस 360 डिग्री से नजर रखे हुए है। बदमाशों की आर्थिक स्थिति कमजोर करने के लिए उनकी संपत्तियों का जब्तीकरण भी कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अंतरिक्ष में पांच दिनों तक होगी उल्कापिंडों की बारिश, पांच ग्रहों की हुई परेड
वर्ष-2024 में लूट, चेन स्नेचिंग और नकबजनी की घटनाओं में चिह्नित 369 बदमाशों में 74 के खिलाफ गैंग्सटर एक्ट, 83 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। साथ ही 40 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट भी पुलिस ने खोली है। वर्ष-2024 में ही अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल 94 बदमाशों पर गैंग्सटर, 272 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के साथ ही 27 बदमाशों की हिस्ट्री शीट खोली गई है।
इसके साथ ही वर्ष-2025 में लूट, चेन स्नेचिंग और नकबजनी की घटनाओं में चिन्हित 136 बदमाशों में 24 के खिलाफ गैंग्सटर और 64 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। 26 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट भी पुलिस ने खोली है। इतना ही नहीं वर्ष-2025 में अन्य अपराधों में शामिल 60 बदमाशों के खिलाफ गैंग्सटर और 122 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। 37 बदमाशों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट भी खोली है। कहा कि अपराधी छोटा हो या बड़ा, उसकी हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।