Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महादेव की नगरी काशी व शक्ति उपासना स्थली विंध्य धाम को बनाएं ग्रोथ हब...' सीएम योगी ने दिए निर्देश

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 02:51 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी और विंध्य क्षेत्र के विकास को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों को मुकम्मल पर्यटन की दृष्टि से सजा संवार कर ग्रोथ हब बनाया जाए। नीति आयोग के प्लान के अनुसार वाराणसी और मीरजापुर मंडल के छह जिलों के बीच मेट्रो सेवा सिटी बसें औद्योगिक क्षेत्र और आवासीय-व्यावसायिक विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

    Hero Image
    शेल्टर होम में रुके लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बातचीत किया और बच्चे को दुलारा भी। सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महादेव की नगरी काशी व शक्ति उपासना के प्रमुख तीर्थों में शुमार विंध्य क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाया जाए। इन दोनों की क्षेत्रों को मुकम्मल पर्यटन की दृष्टि से सजा संवार कर ग्रोथ हब बनाया जाए। अब इस कार्य को धरातल पर उतारा जाए। इसमें देरी नहीं होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि नीति आयोग ने वाराणसी के साथ गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मीरजापुर और भदोही जिलों को जोड़कर एनसीआर की तर्ज पर वृहद बनारस का प्लान तैयार किया है। इसमें वाराणसी व मीरजापुर मंडल काे ग्रोड हब के रूप में विकसित करने का प्लान है।

    नीति आयोग के प्लान के मुताबिक वाराणसी और मीरजापुर मंडल के छह जिलों के बीच मजबूत कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो सेवा शुरू करने, जिलों को इंटर कनेक्ट करते हुए सिटी बसों का संचालन कराने, वाराणसी की आउटर रिंग रोड, प्रयागराज-वाराणसी हाईवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सहित अन्य प्रमुख मार्गों के किनारे औद्योगिक क्षेत्र संग आवासीय और व्यावसायिक दृष्टि से विकासित करने का प्लान है।

    श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सूचना विभाग


    इसे भी पढ़ें- मार्च तक पूरे कराएं अधूरे प्रोजेक्ट, डिजिटल अरेस्ट पर पुलिस बढ़ाए सक्रियता; मुख्यमंत्री योगी ने दिया निर्देश

    वर्ष 2024-25 यूपी के बजट में वाराणसी मंडल तथा विंध्य क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा तमाम नागरिक सुविधाओं से लैस करने की जारी विभिन्न योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इसमें मेडिकल कालेज की स्थापना, रोपवे, निफ्ट की स्थापना इसी कड़ी का हिस्सा है। मीरजापुर में विंध्याचल स्थित त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विंध्वासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां कालीखोह मंदिर को जोड़ने का कार्य आदि शामिल है। मुख्यमंत्री का जोर अब इन कार्यों को धरातल पर उतारने पर है।

    वाराणसी में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान कुशल क्षेम पूछने पर बुजुर्ग विभोर हो उठे। महाराज की जय हो, सरकार की जय हो कहते हाथ जोड़ दिए। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ अभिवादन का जवाब दिया। सूचना विभाग


    मुख्यमंत्री योगी दो दिवसीय काशी दौरे के दौरान गुरुवार को सर्किट हाउस में विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने साइबर क्राइम व डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। कहा कि इस तरह के अपराध की रोकथाम को समुचित व्यवस्था हो। स्कूलों में, गांवों में वर्कशाप कराएं। पंफलेट बांटे। जागरूकता से ही ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाए जा सकते हैं।

    अभियान चलाकर जन-जन को जागरूक करने की दिशा में कार्य हो। मुख्यमंत्री ने नशा के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। कहा कि हुक्का बार समेत अन्य अवैध क्रिया कलापों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने विकास व निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ मुआवजा समय से देने पर बल दिया। साथ ही सख्त रूप से यह भी कहा कि किसान यूनियन एवं ट्रेड यूनियन के नामों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

    श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सूचना विभाग


    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 का पलट प्रवाह: काशी में श्रद्धालुओं का रेला, गंगा तट से बाबा के दरबार तक लगी कतार

    खुले आसमान के नीचे कोई न सोने पाए

    मुख्यमंत्री ने कैट एवं टाउनहाल पर बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। शेल्टर होम में अलाव जलवाने के साथ ही वहां पर रहने वालों के लिए शौचालय, साफ-सफाई के साथ बिस्तर व कंबल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर बल दिया।

    कहा, ठंडी के दौरान खुले आसमान में कोई भी सड़क किनारे न सोए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालभैरव मंदिर एवं श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।