मार्च तक पूरे कराएं अधूरे प्रोजेक्ट, डिजिटल अरेस्ट पर पुलिस बढ़ाए सक्रियता; मुख्यमंत्री योगी ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में गतिमान परियोजनाओं विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को मार्च तक सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने और अराजक तत्वों पर सख्ती बरतने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क समेत अन्य गतिमान परियोजनाओं का निर्माण मार्च तक हर हाल में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करा लिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
प्रयागराज कुंभ से लौटकर आने वाले श्रद्धालुओं को काशी में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। काशी के आतिथ्य परंपरा के अनुसार ही श्रद्धालुओं का मान सम्मान हो। अधिकारी क्षेत्र में बराबर चक्रमण करें।
विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा
मुख्यमंत्री दो दिवसीय काशी दौरे के दौरान सर्किट हाउस में गुरुवार को गतिमान परियोजनाएं, विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम समेत अन्य विभागों को हिदायत दी कि कार्य समय से व गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। मार्च तक कार्य निबट जाए।
हर मोड़ पुलिस फोर्स तैनात हो
कुंभ को देखते हुए पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। हर मोड़ पुलिस फोर्स की तैनाती हो। जल पुलिस पूरी तरह सक्रिय रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होमगार्ड व पीआरडी जवानों की भी तैनाती की जाए। मुकम्मल यातायात प्रबंधन हो।
जाम की समस्या कहीं न आए। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंच मार्ग आसान हो। गंगा में स्नान के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था रखी जाए। अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती बरती जाए।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने महाकुंभ को लेकर काशी में तैयारी व गतिमान परियोजनाओं का तो वहीं पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून व्यवस्था का प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
डिजिटल अरेस्ट, साइबर क्राइम रोकथाम को चलाएं जागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री योगी ने साइबर क्राइम व डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। कहा कि इस तरह के अपराध की रोकथाम को समुचित व्यवस्था हो। स्कूलों में, गांवों में वर्कशाप कराएं। पंफलेट बांटें। जागरूकता से ही ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाए जा सकते हैं। अभियान चलाकर जनजन को जागरूक करने की दिशा में कार्य हो।
सीएम ने कुंभ यात्रियों से जाना व्यवस्थाओं का हाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुुरुवार शाम कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। होल्डिंग एरिया में ठहरे महाकुंभ जाने-आने वाले श्रद्धालुओं से व्यवस्था की जानकारी ली। इस बीच श्रद्धालुओं की भीड़ से उठ कर पास पहुंचे एक बच्चे को दुलारा भी। स्टेशन पर भ्रमण कर व्यवस्था देख संतुष्टि जताई।
वाराणसी के आध्यात्मिक स्वरूप मुताबिक वाराणसी जंक्शन की संरचना एवं इसकी कार्यपद्धति देख प्रशंसा की। पौराणिक नगर में श्रद्धालुओं तथा तीर्थयात्रियों की सुगम एवं आरामदायक यात्रा के परिप्रेक्ष्य में वाराणसी जंक्शन की महत्ता का उल्लेख किया। रेल अधिकारियों से अपेक्षा की कि सुविधाओं के आदर्श मानकों को बनाए रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।