Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: दिल्ली जाने वाले 5 विमान वाराणसी डायवर्ट, खराब मौसम की वजह से हुई इमरजेंसी लैंडिंग

    Updated: Sun, 25 May 2025 05:27 PM (IST)

    खराब मौसम के कारण दिल्ली जाने वाली पांच उड़ानों को वाराणसी हवाई अड्डे पर उतारा गया जिससे सैकड़ों यात्रियों को असुविधा हुई। इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें जो मुंबई कोलकाता पुणे काझीकोड और दुबई से आ रही थीं वाराणसी में उतरीं। यात्रियों ने एक्स पर सुविधाओं की कमी और सामान के नुकसान की शिकायत की। हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

    Hero Image
    दिल्ली जाने वाली पांच फ्लाइट डायवर्ट हो वाराणसी पहुंचीं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। खराब मौसम के कारण शनिवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकीं पाँच विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। इन विमानों में सैकड़ों यात्री सवार थे, जिन्हें कई घंटे की असुविधा का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 2007, जो मुंबई से दिल्ली जा रही थी,शनिवार रात 11 बजे मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और दिल्ली एयरपोर्ट पर रात 1:45 बजे लैंडिंग होनी थी। लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण इसे वाराणसी डायवर्ट किया गया,एटीसी से अनुमति के बाद सुबह 3:10 बजे सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में 200 के करीब यात्री सवार थे।

    एक घंटे रुकने के बाद विमान ने सुबह 4:12 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी।वही कोलकाता से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट ए आई 2703 भी दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी और उसे भी वाराणसी एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया ।

    पुणे से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6 ई 2279 रात्रि 12:20 बजे पुणे से रवाना हुई और रात्रि 2:10 बजे दिल्ली हवाई क्षेत्र में पहुंची लेकिन इसे भी वाराणसी डायवर्ट किया गया ।इसी तरह इंडिगो की काझीकोड की उड़ान 6 ई 6072 रात्रि 10:30 बजे उड़ान भरकर रात्रि 1 बजे दिल्ली हवाई क्षेत्र में पहुंची और इसे भी लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और इसे भी वाराणसी एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया ।

    वहीं दुबई से दिल्ली आ रही विमान 6 ई 1464 को भी वाराणसी डायवर्ट किया गया। यह फ्लाइट दुबई से रवाना हुई थी, लेकिन दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। अंततः सुबह 3:15 बजे यह वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरी। घरेलू विमान तो एक दो घंटे बाद वापस दिल्ली रवाना हो गए लेकिन दुबई से आए यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया और उनका कस्टम और इमीग्रेशन जांच के बाद घरेलू विमान से दिल्ली सुबह 9 बजे भेजा गया।

    इसके पूर्व सभी यात्रियों को एयरलाइंस की तरफ़ से चाय नाश्ते का इंतज़ाम किया गया, लेकिन फिर भी कुछ यात्रियों ने एक्स पर शिकायत दर्ज की है। यात्री विशाल घई ने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि एक तो विमान डायवर्ट किया गया ऊपर से मेरा ट्राली बैग भी टूटा हुआ मिला ।

    यात्री मनीष कोहली ने एक्स पर लिखा कि रात्रि से ही हम वाराणसी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं लेकिन कोई भी स्टाफ हाल खबर लेने वाला नहीं है। फ्लाइट में बच्चे,बुजुर्ग और महिलाएं घंटों से परेशान हैं लेकिन किसी स्टाफ का कुछ पता नहीं है ।कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।

    वाराणसी में अचानक पाँच विमानों की लैंडिंग से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से यात्रियों को जल्द से जल्द सुविधाओं को मुहैया कराने का प्रयास किया गया।