Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के बैग से मैगजीन और कारतूस बरामद

    By Naushad khanEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sun, 04 Jan 2026 05:16 PM (IST)

    वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे मीरजापुर निवासी भुवनेश्वर नाथ तिवारी के बैग से सुरक्षा जांच में एक मै ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    रक्षा जांच के दौरान उनके बैग से एक मैगजीन और छह कारतूस बरामद हुए हैं। - फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर में रविवार को मीरजापुर निवासी भुवनेश्वर नाथ तिवारी एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से दिल्ली जाने के लिए पहुंचे। सुरक्षा जांच के दौरान उनके बैग से एक मैगजीन और छह कारतूस बरामद हुए हैं।

    इस घटना ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्री को रोक लिया और उसके सामान की गहन जांच की। बरामद किए गए कारतूसों की प्रकृति और उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

    यात्री की यात्रा को रद्द कर दी गई है और फूलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि भुवनेश्वर नाथ तिवारी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके पास कारतूस कैसे पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यात्री ने सुरक्षा जांच के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखाई थी।

    फूलपुर थाने पर विभिन्न जांच एजेंसियों ने पूछताछ की पूछताछ में यात्री भुवनेश्वर नाथ तिवारी पुत्र बालनाथ तिवारी निवासी ग्राम बरौधा थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर ने बताया कि उसके पास लाइसेंसी पिस्टल है। जिसका मैगजीन गलती से उनके हैंडबैग में रह गया था।

    वे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान संख्या आई एक्स 1252 से नई दिल्ली जा रहे थे और जाँच के दौरान सीआईएसएफ द्वारा बरामद किया गया। भुवनेश्वर नाथ तिवारी के नाम से लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर आवंटित है। जिसका लाइसेंस नंबर देखने और संतुष्ट होने के बाद कागजी कार्यवाही कर पुलिस ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।