वाराणसी से बेंगलुरु की फ्लाइट में यात्री ने कहा- बैग में बम है... तुम सब मरोगे, अल्लाह हू अकबर के लगाए नारे
Varanasi Babatpur International Airport | वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब वाराणसी से बेंगलुरु जाने वाले विमान में एक यात्री ने बम होने की धमकी दी। धमकी मिलते ही विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया और पूरी रात जांच की गई। धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर शनिवार रात 10.30 बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब वाराणसी से बेंगलुरु जाने वाला विमान रात्रि 10:30 बजे उड़ान भरने के लिए तैयार था और एप्रन से रनवे की ओर जा रहा था।
इतने में एक विमान यात्री ने धमकी देते हुए कहा कि 'मेरे बैग में बम है, तुम सब मरोगे...' इतना सुनते ही क्रू मेंबर्स और यात्री सहम गए। एटीसी से संपर्क कर विमान को आइसोलेशन के लिए वापस एप्रन पर लाया गया और पूरी रात विमान की जांच हुई। धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर फूलपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
यात्री की बात से डर गए क्रू मेंबर्स
जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6 ई 499 अपने निर्धारित समय से लगभग आधे घंटे की देरी से रात्रि 10:24 बजे उड़ान भरने के लिए एप्रन से रनवे की ओर बढ़ रहा था, तभी विमान में सवार कनेडियन यात्री योहानाथन निशिकांत अपनी सीट से उठकर आगे की सीट पर बैठ गया। जिस पर क्रू मेंबर ने उसे अपने सीट पर जाने के लिए कहा तो वह भड़क गया।
यात्री ने लगाए अल्लाह हू अकबर के नारे
धमकी भरे लहजे में बोला कि- मेरे बैग में बम है तुम सब मरोगे, अल्लाह हू अकबर, हर हर महादेव, जय श्रीराम बोलने लगा और जोर जोर से चिल्लाने लगा। यह सुनकर क्रू मेंबर्स और यात्रियों के होश उड़ गए। क्रू ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी।
पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस एप्रन की ओर मोड़ दिया और विमान को आइसोलेशन में खड़ा कर यात्रियों को विमान से बाहर निकाला और पूरे विमान को खाली कराया गया। एयरपोर्ट पर मौजूद सभी सुरक्षा एजेंसी मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल दस्ते ने पूरे विमान की गहनता से जांच की।
पांच घंटे तक विमान की तलाशी ली गई
लगभग पांच घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। इस दौरान यात्री टर्मिनल बिल्डिंग में भूखे प्यासे और डरे सहमे बैठे रहे। विमान में कुछ न मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह पांच बजे धमकी देने वाले यात्री को फूलपुर पुलिस को सौंप दिया गया। विमान ने सुबह 7:30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।