न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा कारणों से इटली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Bomb threat to New York Delhi flight अमेरिकन एयरलाइंस न्यूयार्क जेएफके-दिल्ली की नॉनस्टॉप (एए 292) उड़ान रविवार को नई दिल्ली आ रही थी कि बीच रास्ते में विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। क्रू से कहा गया कि विमान में बम है। इसके बाद विमान को इटली के रोम की ओर मोड़ दिया गया। धमकी के समय विमान कैस्पियन सागर के ऊपर था।

पीटीआई, नई दिल्ली। Bomb threat to New York Delhi flight न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे विमान को रविवार को अचानक रोम की ओर डायवर्ट करना पड़ा। विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाना पड़ा।
विमान को बम से उड़ाने की धमकी
अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रोम में शाम साढ़े पांच बजे सकुशल उतरने पर सभी ने राहत की सांस ली। अमेरिकन एयरलाइंस न्यूयार्क जेएफके-दिल्ली नानस्टाप (एए 292) उड़ान रविवार को नई दिल्ली आ रही थी। बीच रास्ते में विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
इटली के रोम डायवर्ट किया गया विमान
क्रू से कहा गया कि विमान में बम है। इसके बाद विमान को इटली के रोम की ओर मोड़ दिया गया। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने शनिवार रात सवा आठ बजे जेएफके से उड़ान भरी थी। धमकी के समय विमान कैस्पियन सागर के ऊपर था। लेकिन चालक दल ने अलर्ट जारी करते हुए विमान को तुरंत यूरोप की ओर वापस मोड़ दिया।
विमान को हाई अलर्ट के बीच रोम के लियोनार्डो दा विंची फ्यूमिसिनो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एयरलाइन ने बयान में कहा कि न्यूयार्क से दिल्ली के लिए संचालित एए 292 को विमान में संभावित खतरे के कारण डायवर्ट करना पड़ा। इस मामले की जांच की जा रही है।
विमान को दा विंची फ्यूमिसिनो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एबीसी न्यूज ने मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी, लेकिन यह निराधार निकली। एयरलाइन ने बयान में कहा कि न्यूयार्क से दिल्ली के लिए संचालित एए 292 को विमान में संभावित खतरे के कारण डायवर्ट करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।