UP Health Ranking: अब इस मामले में वाराणसी ने प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान, लगातार छठी बार रहा टॉप पर
यूपी की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में एक बार फिर वाराणसी ने 80 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में जनपद लगातार छठी बार पहले स्थान पर है। हाल ही में प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में सभी जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है। इस वित्तीय वर्ष में वाराणसी की अगस्त तक की उपलब्धि 79 प्रतिशत जबकि सितंबर की उपलब्धि 84 प्रतिशत है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में एक बार फिर वाराणसी ने 80 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में जनपद लगातार छठी बार पहले स्थान पर है।
हाल ही में प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड (सितंबर) में सभी जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है। इस वित्तीय वर्ष में वाराणसी की अगस्त तक की उपलब्धि 79 प्रतिशत, जबकि सितंबर की उपलब्धि 84 प्रतिशत है।
प्रदेश की सितंबर की उपलब्धि 66 प्रतिशत और इस वित्तीय वर्ष की अब तक 58 प्रतिशत है।
इस माह डैशबोर्ड के अनुसार, संस्थागत प्रसव में 99.64 प्रतिशत, गर्भावस्था में प्रसव पूर्व जांच (हीमोग्लोबिन) में 100 प्रतिशत, गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल में 100 प्रतिशत, बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण में 100 प्रतिशत, टीबी नोटिफिकेशन में 100 प्रतिशत, गर्भावस्था के दौरान एचआइवी की जांच में 100 प्रतिशत, आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान समेत परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों, सीएचसी पर सिजेरियन प्रसव समेत 16 संकेतकों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए वाराणसी को पहला स्थान मिला है।
इसे भी पढ़ें: रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने मारा छापा; अंदर देखा तो...
सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहा कि समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारियों, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक, डाटा आपरेटर, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को तत्परता के चलते यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।