Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: उग्र प्रदर्शन और PM मोदी की तस्वीर पर मिट्टी लगाना युवा कांग्रेसियों को पड़ा भारी, 71 पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:16 AM (IST)

    वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के निकट प्रदर्शन और उनकी तस्वीर पर मिट्टी लगाने के आरोप में यूथ कांग्रेस के 71 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। भेलूपुर पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह समेत कई नामजद और अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने का आरोप है।

    Hero Image
    वाराणसी में 71 युवा कांग्रेसियों पर मुकदमा।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के पास उग्र प्रदर्शन और प्रधानमंत्री की तस्वीर पर मिट्टी लगाने के आरोप में भेलूपुर थाना में यूथ कांग्रेस के 71 नेताओं-कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

    दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह, उपाध्यक्ष अभिजीत तिवारी, मीडिया प्रभारी विनीत सिंह समेत छह नामजद व 65 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है।

    तहरीर में बताया गया कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विशाल सिंह के नेतृत्व में भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के पास उग्र प्रदर्शन किया। रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए।

    यूथ कांग्रेस के 71 नेताओं-कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज। जागरण


    इसे भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद वाराणसी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त, मकान किराए पर देने के लिए भी नियम

    इस दौरान संसदीय कार्यालय के पास कार्यालय के बोर्ड पर लगी प्रधानमंत्री की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं ने गीली मिट्टी लगाकर उनकी छवि को धूमिल किया। पुलिस अन्य आरोपितों की पहचान फोटो और वीडियो से कर रही है।

    हुआ यह कि दुष्कर्म समेत आपराधिक घटनाओं के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन के लिए पीएम के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय जा रहे थे। पहले से ही भेलूपुर एसीपी डा. ईशान सोनी के नेतृत्व में मुश्तैद पुलिस कर्मियों ने गुरुधाम चौराहे के पास उन्हें बलपूर्वक रोक लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- वाराणसी का कैंट स्टेशन आमदनी में अव्वल, एक साल में रिकॉर्ड कमाई; रोजाना 94 हजार लोगों का दबाव बढ़ा, साल भर में...

    इससे क्षुब्ध कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। घंटों नोक-झोंक हुई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। नारेबाजी करते कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। साथ ही पीएम की होर्डिंग पर मिट्टी भी पोत दी। अंततः एडीसीपी टी सरवनन को ज्ञापन सौंप कर वापस लौटे।