Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi: डिलीवरी ब्वाय बनकर माल उड़ाने वाले 2 गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड पर कर रहे थे फ्लिटकार्ट गोदाम में काम

    By devendra nath singhEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 28 Jun 2023 02:45 AM (IST)

    फ्लिपकार्ट के गोदाम से मोबाइल फोन व स्मार्ट वाच तथा अन्य सामान लेकर फरार दो डिलीवरी ब्वॉय को मंडुआडीह पुलिस ने सोमवार की रात मडौली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर सात मोबाइल फोन स्मार्ट वाच हेडफोन तथा कुछ नगद रुपये बरामद किए गए। निशानदेही पर सात मोबाइल फोन दो स्मार्ट वाच समेत अन्य सामान बरामद हुए। गोरखपुर में इनके खिलाफ गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।

    Hero Image
    फर्जी आधार कार्ड के जरिए चांदपुर स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में डिलीवरी ब्वाय का काम पा लिया था।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता: फ्लिपकार्ट के गोदाम से मोबाइल फोन व स्मार्ट वाच तथा अन्य सामान लेकर फरार दो डिलीवरी ब्वॉय को मंडुआडीह पुलिस ने सोमवार की रात मडौली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर सात मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, हेडफोन तथा कुछ नगद रुपये बरामद किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना ने बताया कि गोरखपुर के पिपराइच के रहने वाले कृष्ण मोहन व विशाल इस माह की शुरुआत में बनारस आए। फर्जी आधार कार्ड के जरिए चांदपुर स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में डिलीवरी ब्वाय का काम पा लिया। कुछ दिनों तक को अच्छे से काम करते रहे इसके बाद लगभग एक सप्ताह का डिलीवरी का सामानों और रुपये तथा लेकर फरार हो गए। 

    इस मामले में इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की शाखा के हब इंचार्ज विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडुआडीह थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि आर्डर के 39 सामान जिनकी कीमत ढाई लाख रुपये है उसे लेकर दोनों आरोपित भाग गए हैं। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से दोनों की तलाश कर रही थी। 

    इसी दौरान थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि फ्लिपकार्ट गोदाम के चोरी हुए सामानों को कुछ लोग बेचने के लिए मड़ौली हरिहरपुर के समीप खड़े हैं। घेरेबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर सात मोबाइल फोन, दो स्मार्ट वाच समेत अन्य सामान बरामद हुए। गोरखपुर में इनके खिलाफ गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।