Vande Bharat: पीएम मोदी ने वाराणसी में दूसरी वंदेभारत को दिखाई हरी झंडी, जानें रूट से लेकर टाइम टेबल तक
Vande Bharat Train प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साेमवार को वाराणसी में 04015 दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर देश की सेवा में समर्पित किया। ट्रेन निर्धारित दोपहर में 2.42 बजे रवाना हुई। सुखद पल का गवाह बनने को भीड़ उमड़ी थी। खास रहा कि वर्ष 2019 में 15 फरवरी को पहली वंदेभारत रवाना हुई थी लेकिन उसमें भीड़ कम दिखी थी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साेमवार को वाराणसी में 04015 दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर देश की सेवा में समर्पित किया। ट्रेन निर्धारित दोपहर में 2.42 बजे रवाना हुई।
सुखद पल का गवाह बनने को भीड़ उमड़ी थी। खास रहा कि वर्ष 2019 में 15 फरवरी को पहली वंदेभारत रवाना हुई थी, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों, रेलकर्मियों में ट्रेन के प्रति रंचमात्र भी दीवानगी में कमी नहीं दिखी। ट्रेन संग सेल्फी लेने की होड़ मची थी। उद्घाटन से पूर्व रेलवे की स्वच्छता प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
पहले जैसी सुविधाओं से लैस वंदे भारत
रेलवे के आमंत्रण पर उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री अनिल राजभर कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वच्छता प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चों को डीआरएम डा. मनीष थपल्याल के साथ सम्मानित किया। दूसरी वंदेभारत ट्रेन में में सुविधाएं पहले जैसी ही हैं। उसमें सवार लोगों ने आराम के लिए सीट को थोड़ा सा लचीला बनाने की बात बताई।
उधर इंदाराघाट से दोहरीघाट के लिए नई मेमू ट्रेन का भी उद्घाटन किया गया। पहली वंदेभारत 22435 वंदेभारत सोमवार को निर्धारित समय से पहुंचने के बाद उद्धाटन के कारण 15 मिनट विलंब रवाना हो पाई।
कैंट नहीं, बनारस रेलवे स्टेशन से खुलेगी वंदेभारत
नार्दर्न रेल मंडल के कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुई
04015 उद्घाटित ट्रेन नियमित रूप से पूर्वोत्तर रेल के बनारस (पूर्व में मंडुआडीह) रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे खुलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसे सप्ताह में छह दिन चलाने का निर्णय लिया है, मंगलवार को यह ट्रेन रवाना नहीं की जाएगी। ट्रेन को रखरखाव के लिए एक दिन परिचालन नहीं होगा। दूसरी ट्रेन 20 दिसंबर से चलेगी, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की।
बनारस से खुलने वाली ट्रेन का विवरण
6 बजे बनारस स्टेशन से खुलेगी।
7.35 बजे सुबह प्रयागराज पहुंच चार मिनट रुकेगी।
9.32 बजे सुबह कानपुर पहुंच चार मिनट रुकेगी।
2.05 बजे दोपहर नई दिल्ली पहुंचेगी।
नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन का विवरण
3 बजे दोपहर नई दिल्ली से खुलेगी
07.18 बजे शाम कानपुर पहुंच चार मिनट रुकेगी।
08:26 बजे प्रयागराज पहुंच चार मिटन रुकेगी।
11.05 बजे रात बनारस स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें: वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, अब इस जगह पर आठ एकड़ में बनाया जाएगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल; ये होंगी सुविधाएं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।