Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, अब इस जगह पर आठ एकड़ में बनाया जाएगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल; ये होंगी सुविधाएं

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 07:53 AM (IST)

    मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में आठ एकड़ में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) का रास्ता साफ हो गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण डिजाइन फाइनल करने में जुटा है। इसी के साथ काम शुरू करने की तैयारी है ताकि काम में विलंब नहीं हो। आइएसबीटी बनने से शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी। इंग्लिशिया लाइन से रोडवेज बस स्टैंड तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

    Hero Image
    वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, अब इस जगह पर आठ एकड़ में बनाया जाएगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में आठ एकड़ में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) का रास्ता साफ हो गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण डिजाइन फाइनल करने में जुटा है। इसी के साथ काम शुरू करने की तैयारी है ताकि काम में विलंब नहीं हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएसबीटी बनने से शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भी शहर के बाहर डिपो बनाने के लिए कई वर्षों से जिला प्रशासन से जमीन मांग रहा था, लेकिन एक स्थान पर पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही थी।

    दिनभर बनी रहती है जाम की स्थिति

    इंग्लिशिया लाइन से रोडवेज बस स्टैंड तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका असर अंधरापुल चौराहे तक रहता है। इस मार्ग पर 500 मीटर दूरी तय करना चुनौती से कम नहीं है। जाम लग गया तो कितना समय लगेगा कहा नहीं जा सकता।

    रोडवेज बस स्टैंड में जगह कम होने पर बसें बाहर सड़क पर खड़ी रहती है जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम में फंसे चालक हार्न और एंबुलेंस के हूटर बजते रहते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन, कमिश्नरेट पुलिस और परिवहन विभाग कई बार आपत्ति जता चुका है।

    ट्रांसपोर्ट नगर में करीब आठ एकड़ जमीन में आइएसबीटी बनेगा। यहां यात्रियों को लेकर सभी सुविधाएं होंगी। वहीं, ट्रांसपोर्ट से संबंधित सभी सुविधाएं होगी जिससे ट्रांसपोर्टर, गाड़ी मालिक, चालक, व्यवसायियों को कोई असुविधा नहीं हो। -पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वीडीए

    ट्रांसपोर्ट नगर में होंगी ये सुविधाएं

    • आइएसबीटी
    • मल्टी स्टोरी ग्रुप हाउसिंग
    • पेट्रोल पंप
    • डिस्पेंसरी
    • विद्युत उपकेंद्र
    • मोटर गैराज
    • गोदाम
    • सर्विस सेंटर
    • कोल्ड स्टोरेज
    • सीएनएफ के लिए स्थान
    • वाहन एजेंसी व्यावसायिक
    • दुकान
    • बैंक
    • पोस्ट आफिस
    • रेस्टोरेंट
    • गेस्ट हाउस
    • कम्युनिटी हाल
    • डारमेट्री

    इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी स्वामित्व मामले में आज आएगा हाई कोर्ट का फैसला, न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ सुनाएगी निर्णय