Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत एक्सप्रेस में कैटरिंग कर्मी ने ऐसी क्या हरकत की जो हो गया बवाल, RPF थाने में मांगनी पड़ी माफी

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:29 PM (IST)

    नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में एक महिला यात्री ने कैटरिंग कर्मी पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया। महिला ने रेलवे कंट्रोल पर शिकायत की कि कर्मी उसे घूर रहा था। वाराणसी कैंट स्टेशन पर पहुंचने के बाद आरपीएफ थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और आरोपी द्वारा माफी मांगने पर मामला समाप्त हो गया।

    Hero Image
    वंदेभारत में महिला को घूरने पर फंसा कैटरिंग कर्मी, मांगनी पड़ी माफी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस में बीती रात एक महिला यात्री से अभद्र व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने आरोपित कैटरिंग कर्मी के खिलाफ रेलवे कंट्रोल 139 पर शिकायत की।

    हालांकि, कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जानकारी के अनुसार एक महिला गाड़ी संख्या -22416 वंदे भारत एक्सप्रेस के सी -10 बोगी में नई दिल्ली से वाराणसी तक की यात्रा कर रही थी।

    आरोप है कि बीच रास्ते में महिला के परिधान एवं पहनावे के कारण उसे आरोपित बार-बार घूर रहा था। खुद को असहज महसूस करती हुई यात्री ने कैटरिंग कर्मी के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई।

    इसकी शिकायत रेलवे कंट्रोल नंबर 139 पर भी की गई। कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को आरपीएफ थाने लाया गया जहां आरोपित की तरफ से माफीनामा और शिकायतकर्ता की सहमति के बाद प्रकरण समाप्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें