वंदे भारत एक्सप्रेस में कैटरिंग कर्मी ने ऐसी क्या हरकत की जो हो गया बवाल, RPF थाने में मांगनी पड़ी माफी
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में एक महिला यात्री ने कैटरिंग कर्मी पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया। महिला ने रेलवे कंट्रोल पर शिकायत की कि कर्मी उसे घूर रहा था। वाराणसी कैंट स्टेशन पर पहुंचने के बाद आरपीएफ थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और आरोपी द्वारा माफी मांगने पर मामला समाप्त हो गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस में बीती रात एक महिला यात्री से अभद्र व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने आरोपित कैटरिंग कर्मी के खिलाफ रेलवे कंट्रोल 139 पर शिकायत की।
हालांकि, कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।