Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Heat wave: महादेव के शहर का पारा पहुंचा 44 डिग्री पार, धधक उठा दिन; मौसम विभाग का अलर्ट

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 09:41 AM (IST)

    UP Heat wave News वाराणसी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है लेकिन रविवार से पुरवाई हवा चलने और धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। हीटवेव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्कूलों का समय बदल दिया गया है।

    Hero Image
    तेजधूप से बचने के लिए छाता लगाकर जाते बीएचयू के मेडिकल के विद्यार्थी। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi Heat Wave: निरभ्र आकाश से बरसती तीखी धूप का कहर शुक्रवार को और प्रचंड हो उठा। तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचते ही वायुमंडल मानो धधक उठा। आग की भट्ठी में बदल चुके वातावरण में बाहर निकलना मुश्किल था। हवा की गति अपेक्षाकृत कम लगभग 11 किमी प्रति घंटा रहने से ताप का प्रभाव और भी झुलसाने को उद्यत था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी लगभग इसी तरह का मौसम रह सकता है लेकिन रविवार से परिर्वन संभावित है। हो सकता है पुरवा हवा चलने लगे और उसके साथ धूल भरी तेज आंधी और गरजते-चमकते बादल बनें तथा कहीं-कहीं बूंदाबांदी या छींटे पड़ें।

    शुक्रवार की सुबह से ही प्रचंड धूप की चमक ने आंखें चौंधिया रखी थीं। दिन चढ़ने के साथ बढ़ता तापमान दोपहर दो बजे बीते 24 घंटे की अपेक्षा 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। इससे पूरा वायुमंडल धधकता सा महसूस होने लगा।

    इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: आज से गोरखधाम और हमसफर, कल से वंदे भारत निरस्त; यहां देखें अन्य कैंसिल ट्रेनों की सूची

    तेज धूप से बचने के लिए छाता व मुंह को बांधकर जाती युवती। जागरण


    चमड़ी झुलसा देने वाली धूप मानो शरीर का पानी सुखा दे रही थी। 12 किमी प्रति घंटा तक चली हवा ने तापलहर का आभास कराया। न्यूनतम तापमान मामूली सी कमी के साथ लगभग कल जितना ही सामान्य से 1.5 डिग्री कम 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बीच बंगाल की खाड़ी से चलना आरंभ हुई पुरवा के प्रभाव से नमी में मामूली वृद्धि दर्ज की गई।

    बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से चल रही नम पुरवा हवा उत्तर में हिमालय की श्रेणियों से टकराती हुई इधर पहुंचने की संभावना है। यदि यह हवा रविवार तक पहुंच गई तो पुरवा-पछ़आ के मेेल से गरज-चमक वाले बादल बनेंगे और तेज धूल भरी आंधी उठ सकती है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी। इस तरह का मौसम दो दिनो तक रह सकता है, यदि यह विलंबित हुआ तो सोमवार, मंगलवार को इस तरह का वातावरण बन सकता है।

    इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: यूपी में अब गर्म हवाएं मचाएंगी तांडव! मौसम विभाग का कई जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी