Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Mega Block: आज से गोरखधाम और हमसफर, कल से वंदे भारत निरस्त; यहां देखें अन्य कैंसिल ट्रेनों की सूची

    गोरखपुर जंक्शन पर मेगा ब्लॉक के कारण गोरखधाम हमसफर और वंदे भारत समेत कई प्रमुख ट्रेनें रद्द रहेंगी। तीन मई तक इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चलेंगी जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन के सात प्लेटफार्म बंद रहेंगे और ट्रेनों का संचालन केवल प्लेटफार्म नंबर एक और तीन से होगा। यात्रियों को दिल्ली जाने में विशेष कठिनाई होगी।

    By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 26 Apr 2025 07:39 AM (IST)
    Hero Image
    ट्रेन में जगह पाने के लिए कतार में खड़े यात्री। अभिनव राजन चतुर्वेदी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Railway Mega Block: मेगा ब्लाक के चलते गोरखपुर जंक्शन से बनकर चलने वाली गोरखधाम, हमसफर, चौरी चौरा, मौर्य, गोरखपुर-एलटीटी और गोखपुर- कोलकाता पूर्वांचल आदि प्रमुख ट्रेनें भी शनिवार से निरस्त हो जाएंगी।

    गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत भी रविवार से नहीं चलेगी। लोकल रूटों पर चलने वाली पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें पहले से ही निरस्त चल रही हैं। तीन मई तक गोरखपुर की सभी इंटरसिटी, पैसेंजर समेत प्रमुख रेल गाड़ियां निरस्त रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर जंक्शन के सात प्लेटफार्म भी पूरी तरह बंद हो जाएंगे। ट्रेनें सिर्फ प्लेटफार्म नंबर एक और तीन से चलेंगी। प्लेटफार्म नंबर एक से अप और तीन से डाउन ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    रेलवे ट्रैक रिमाडलिंग में जुटे कामगार। जागरण


    गोरखपुर जंक्शन पर शुक्रवार को भी सुबह 09:20 बजे से दोपहर बाद 02:50 बजे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। ब्लाक के चलते ट्रेनें नहीं चलीं। इस दौरान स्टेशन यार्ड के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिग्नल और विद्युतीकरण के कार्य हुए। प्वाइंट बनाने के साथ रेल लाइनों को जोड़ा गया।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी: दीपावली तक एक और फोरलेन रिंग रोड की मिलेगी सौगात, वाराणसी मार्ग पर जाम से मिलेगी मुक्ति

    यह कार्य रविवार से नान इंटरलाकिंग के चलते और तेज हो जाएगा। रेलकर्मियों और मजदूरों की संख्या बढ़ जाएगी। प्वाइंटों पर नान इंटरलाकिंग के लिए स्टेशन मास्टर और रेलकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनके लिए रेल लाइनों पर प्वाइंटों के पास टेंट आदि लगाए जा रहे हैं।

    जानकारों का कहना है कि 27 अप्रैल से दो मई तक नान इंटरलाकिंग होगी। तीन मई को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त नान इंटरलाकिंग और गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट के बीच बिछाई गई थर्ड लाइन पर ट्रेन चलाकर परीक्षण करेंगे। उनकी हरी झंडी के बाद चार मई से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा।

    दरअसल, नानइंटरलाकिंग के चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अब लगभग सभी ट्रेनों के निरस्त होने से आवागन करीब पूरी तरह ठप हो जाएगा। सर्वाधिक परेशानी दिल्ली जाने वालों को होगी। गोरखधाम की जनरल बोगियों में धक्कामुक्की के बीच किसी तरह दिल्ली तक का सफर पूरी कर ले रहे थे, लेकिन अब मुश्किलें और बढ़ेंगी।

    इसे भी पढ़ें- UP News: कूड़े से बनेगा चारकोल, गोरखपुर नगर निगम को मिली बड़ी जिम्मेदारी; प्रदेशभर के लिए बनेगा मॉडल

    शुक्रवार को दिल्ली की ओर जाने वाली गोरखधाम में यात्रियों की भीड़ अधिक रही। साधारण कोच में बैठाने के लिए आरपीएफ के जवानों ने कड़ी मेहनत की। ट्रेन में जगह पाने के लिए कतार में खड़े यात्री। -अभिनव राजन चतुर्वेदी


    ट्रेनों के नहीं चलने से प्लेटफार्मों पर सन्नाटा पसरने लगा है। सात, आठ और नौ नंबर पहले से ही बंद पड़े हैं। गोरखधाम के चलने से प्लेटफार्म दो पर दिनभर यात्रियों की भीड़ जमी रही। रविवार से दो नंबर भी बंद हो जाएगा। यार्ड रिमाडलिंग पूरा होने के बाद गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक तीसरी लाइन चालू हो जाएगी।

    गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा, अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। गोरखपुर जंक्शन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम कार्य करने लगेगा। गोरखपुर की ट्रेनें भी कंप्यूटर माउस के इशारे से चलने लगेंगी।

    आज निरस्त रहने वाली ट्रेनें

    • - 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी
    • - 15082/81 गोरखपुर-गोमतीनगर इंटरसिटी
    • - 15080/79 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
    • - 12530/29 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
    • - 55093/94 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
    • - 55091/92 गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर
    • - 55031/32 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
    • - 15105/06 नौतनवां-छपरा इंटरसिटी
    • - 55074/ 73 गोरखपुर- बढ़नी पैसेंजर
    • - 55056/55 गोरखपुर-छपरा पैसेंजर
    • - 15131/32 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस
    • - 55036/35 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर
    • - 15028 गोरखपुर - संबलपुर मौर्य
    • - 15004 गोरखपुर- कानपुर चौरी चौरा
    • - 12555 गोरखपुर- बठिंडा गोरखधाम
    • - 11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस
    • - 12571 गोरखपुर-आनंदविहार हमसफर
    • - 13508 गोरखपुर- आसनसोल एक्सप्रेस
    • - 12591 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस
    • -- 20103 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस
    • - 15050 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल