Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Stamp Online: अब घर बैठे निकालें 100 रुपये तक के ई-स्टाम्प, उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू की नई सुविधा

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 05:03 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने घर बैठे 100 रुपये तक के ई-स्टाम्प निकालने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा प्रदेश भर के नागरिकों के लिए प्रभावी हो गई है। लोग स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगइन आईडी से ई-स्टाम्प डाउनलोड कर सकते हैं। स्टाम्प मंत्री रवींद्र जायसवाल ने ‘आनलाइन ई-स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल’ का शुभारंभ किया है।

    Hero Image
    घर बैठे 100 रुपये तक के ई-स्टाम्प घर बैठे निकाला जा सकता है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बड़े भौतिक स्टाम्प पहले ही लगभग समाप्त हो गए थे। उसका स्थान ई-स्टाम्प ने ले लिया था। छोटे भौतिक स्टाम्प बिकते तो थे, लेकिन आए दिन अनुपलब्धता की समस्या सामने आती थी, जिसके समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने ‘ऑनलाइन ई-स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल’ जारी किया है। ऐसे में अब घर बैठे 100 रुपये तक के  ई-स्टाम्प घर बैठे निकाला जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित एक समारोह में ‘ऑनलाइन ई-स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल’  की विधिवत शुरुआत की। अब ये सुविधा प्रदेश भर के लिए प्रभावी हो गई है।

    स्टॉक होल्डिंग की वेबसाइट से डाउनलोड होगा स्टाम्प

    स्टाम्प मंत्री ने बताया कि ई-स्टाम्प कोई भी व्यक्ति स्टॉक होल्डिंग की वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉग इन आईडी, पासवर्ड बनाकर अपनी जरूरत के अनुसार स्टाम्प डाउनलोड कर सकता है। 

    शर्त यह है कि डिजीलॉकर की केवाईसी से आईडी लिंक होगी। ई-स्टाम्प का मूल्य चुकता करने के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है। 

    इस संबंध में ध्यान रखने की बात है कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में पांच ई-स्टाम्प पेपर ही डाउनलोड कर सकता है। इस व्यवस्था के तहत दैनिक प्रयोग में आने वाले डाक्यूमेंट जैसे शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण समझौता इत्यादि आसानी से तैयार किए जा सकेंगे। 

    किसी अन्य के लिए नहीं डाउनलोड कर सकते स्टाम्प

    जिस भी व्यक्ति को ई-स्टाम्प की जरूरत होगी, वही अपनी लॉगइन आईडी से डाउनलोड कर सकता है। कोई अपनी आईडी से किसी अन्य के लिए ई-स्टाम्प डाउनलोड नहीं कर सकता है, क्योंकि जब ई-स्टाम्प डाउनलोड किया जाएगा तो उस पर आईडी लॉग इन करने वाले का पूरा विवरण नाम-पता, सर्टिफिकेट नंबर, तिथि, समय, बारकोड आदि दर्ज होकर आएगा। इससे अब वेंडरों द्वारा अंकित मूल्य से अधिक लेने और उपलब्ध नहीं होने की समस्या से निजात मिलेगी। 

    कैसे करें पूरी प्रक्रिया

    इस व्यवस्था के तहत कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन www.shcilestamp.com वेबसाइट पर जाकर आईडी बना सकता है। सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं तो ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन आएगा। उसे क्लिक करने पर पेज खुलेगा। उसपर रजिस्टर नाव पर क्लिक करें। 

    इसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर यूजर आईडी, पासवर्ड, ईमेल आदि मांगी गई जानकारी भर कर सेव कर दें। आपके मेल पर एक ओटीपी आएगा। उसे भरने पर आपकी लॉग इन आईडी एक्टिवेट हो जाएगी। इसके बाद अगली बार से वेबसाइट पर जाकर मात्र अपनी लॉग इन कर ई-स्टाम्प निकालने की प्रक्रिया की जा सकती है।