Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP School Closed: यूपी के इस जिले में 3 दिनों के लिए 8वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, BSA ने जारी किए आदेश

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 08:31 AM (IST)

    UP School Closed यूपी के वाराणसी में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा आठवीं तक के सभी नगरीय क्षेत्र के विद्यालय 8 फरवरी तक बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने यह आदेश जारी किए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल पहले की तरह चलते रहेंगे। जबकि नगरीय क्षेत्र में ऑनलाइन क्सासेस चलेंगी।

    Hero Image
    आठ फरवरी तक बंद रहेंगे कक्षा आठवीं तक के विद्यालय

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से शहर में अभी भी भीड़ बनी हुई है। तमाम विद्यालयों में अभी भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शिविर व पार्किंग की व्यवस्था बरकरार है। इसे देखते हुए कक्षा आठवीं तक के नगरीय क्षेत्र के सभी विद्यालयों को आठ फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, अंग्रेजी, हिंदी माध्यम, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की आठ फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। यह निर्देश सभी विद्यालयों को पालन करना होगा।

    ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व की भांति चलेंगी कक्षाएं

    ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में पूर्व की भांति सुचारू रूप से भौतिक कक्षाएं चलेंगी। नगरीय क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सभी प्रधानाध्यापक, स्टॉफ के साथ विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी, अपार आइडी, सीडिंग, बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्य, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एमडीएम कार्य संपादित करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं अपनी निर्धारित समय पर ही होंगी।

    नौवीं व 11वीं में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय की परीक्षा नौ को

     जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में कक्षा नौवीं व 11वीं में पार्श्व (खाली हुई सीटों को भरने के लिए) प्रवेश परीक्षा नौ फरवरी को होगी। प्रधानाचार्य डा. नागेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पार्श्व प्रवेश परीक्षा जनपद के चार स्थानों जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर, एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर, राजकीय बालिका विद्यालय चोलापुर व नेशनल इंटर कालेज पिंडरा में नौ फरवरी को सुबह 11.45 मिनट से 1.45 बजे तक होगी। इसमें 1973 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।

    दर्जनों विद्यालयों के ऊपर गुजर रहा हाई वोल्टेज, हादसे काे दावत

    मीरजापुर जिले में विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय पथरौर, हीरदहवा, नेवढ़िया, अमोई पुरवा, डढ़िया, कुहकी विद्यालय परिसर से गुजरी हाई वोल्टेज तार व पोल से दुर्घटना का भय बना हुआ है। जबकि डीएम व आयुक्त के निर्देश के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। बताया गया कि जिलाधिकारी और मंडलायुक्त के फरमान जारी होते ही सभी ग्राम पंचायतों ने पोल अन्यत्र लगाने के लिए रुपया आनन फानन में जमा कर दिया था, लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद भी अमोई पुरवा व कुहकी को छोड़ किसी विद्यालय परिसर से हाई वोल्टेज तार व पोल नहीं हटाए गए।

    कंपोजिट विद्यालय पथरौर के प्रधानाचार्य महेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि आए दिन हाई वोल्टेज के तार टूट कर गिरते है संयोग ठीक है कि रात में ही गिरते है। दस वर्ष पूर्व तार टूट कर गिरा था जिसकी जद में आकर विद्यालय के दाई की बहू करेंट की चपेट में आकर मर गई थी।

    प्रधान अमोई पुरवा रामनरेश ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश जारी होते ही सभी विद्यालय परिसर से विद्युत आपूर्ति तार हटाने की धनराशि जमा कर दी गई है फिर भी विभाग नहीं हटा रहा है। विद्युत पावर हाउस के अवर अभियंता रमा शंकर ने बताया कि जिस विद्यालय से पोल हटाने का पैसा विभाग को मिला था उसे ठेकेदार हटा दिया है। शेष के भी पैसे जमा होने पर अगल बगल शिफ्टिंग करा दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में नहीं होगा बाहरी वाहनों का प्रवेश, बंद रहेगी नगर बस सेवा