यूपी के इस शहर में नहीं होगा बाहरी वाहनों का प्रवेश, बंद रहेगी नगर बस सेवा
महाकुंभ के चलते वाराणसी लगातार श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ता जा रहा है। अब प्रशासन ने यातायात प्रतिबंध जारी किए हैं। बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 18 स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है। नगर बस सेवा बंद रहेगी। पैडल रिक्शा प्रतिबंधित है। मालवाहक वाहन रात 11 बजे से भोर 4 बजे तक ही आ सकेंगे। रामनगर क्षेत्र में बुधवार सुबह बिजली गुल रही।

-
मैदागिन की ओर नहीं जाएंगे दूसरे जिले के वाहन -
तेलियाबाग व कबीर मठ तिराहा से बाहरी वाहन मैदागिन नहीं जाएंगे -
चौकाघाट चौराहे से दूसरे जिलों के चार व तीन पहिया वाहन आगे नहीं जाएंगे -
गोलगड्डा तिराहा, भदऊ चुंगी तिराहा से बाहरी वाहन विश्वेश्वरगंज नहीं आएंगे
बाहर ही रहेंगी बाहरी बसें
-
दूसरे जिलों से वाराणसी आने वाली बसें शहर के बाहर पार्किंग स्थल में पार्क होंगी। -
सोनभद्र, प्रयागराज, मीरजापुर से आने वाली बसें मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर मैदान में पार्क होंगी -
आजमगढ़, जौनपुर व गाजीपुर से आने वाली बसें हरहुआ से आगे नहीं आएंगी, यहीं पार्क होंगी -
दूसरे जिलों के वाहन जगतपुर इंटर कालेज के आगे नहीं आएंगे, वहीं पार्किंग में खड़े होंगे -
अखरी बाइपास से बाहरी वाहन शहर में नहीं आएंगे उन्हें संत रविदास मंदिर मैदान में पार्क कराया जाएगा
रामनगर क्षेत्र में पांच घंटे गुल रही बिजली
वाराणसी जिले के रामनगर में बुधवार की सुबह ही लोगों को बिजली-पानी की समस्या से जूझना पड़ा। लगभग पांच घंटे बिजली गुल रही। जिवनाथपुर से आ रही 33 केवीए का जंफर टेंगरा मोड़ के पास उड़ गया था। इसे रिपेयर करने में विभाग को लगभग पांच घंटे लगे। सुबह के समय पेयजल आपूर्ति नही हो सकी। सुबह साढ़े पांच बजे अचानक विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। साढ़े दस बजे पुनः आपूर्ति शुरू हुई।
आज इन क्षेत्रों में पांच घंटे होगी कटौती
पांडेयपुर से आजमगढ़ रिंग रोड़ मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहे पोलों की शिफ्टिंग, पेड़ कटिंग से संबंधित कार्य किया जाना है। 11 केवी लालपुर, भक्ति नगर, अकथा की आपूर्ति सुबह 11 से शाम चार बजे तक पांच घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे अकथा गांव, बजरंग नगर, संजय नगर, जीडी नगर, विश्वनाथपुरी, लालपुर, पांडेपुर, राय साहब का बगीचा क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।