Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022 : जौनपुर के नौ सीटों पर कई राजनीतिक दिग्‍गजों की टक्‍कर, वोटरों को करना है फैसला

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Sun, 06 Mar 2022 06:11 AM (IST)

    यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार जौनपुर के नौ सीटों पर कई दिग्‍गज आमने सामने हैं। चुनाव प्रचार समाप्‍त होने के बाद अब बारी मतदाताओं की हैं। सात मार्च को 3510929 वोटर मतदान करेंगे। मतदान के लिए 2145 केंद्र बनाए गए हैं।

    Hero Image
    जौनपुर के नौ सीटों पर कई दिग्‍गज आमने सामने हैं।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर । विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में पूर्वांचल में आजमगढ़ के बाद सर्वाधिक जौनपुर की नौ सीटों पर सभी की नजर है। यहां से प्रदेश सरकार के एक मंत्री, दो पूर्व मंत्री व तीन पूर्व सांसद चुनावी मैदान में आमने सामने है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर विधानसभा सीट

    मतदान केंद्र-2145

    मतदेय स्थल-3948

    कुल मतदाता-3510929

    पुरुष मतदाता-1826577

    महिला मतदाता-1684206

    अन्य मतदाता-76

    कुल नामांकन-165

    रद्द नामांकन-40

    नाम वापसी-04

    कुल प्रत्याशी-121

    366 जौनपुर सदर

    मंत्री की अग्नि परीक्षा, पल-पल बदल रहे समीकरण

    2017 का चुनाव परिणामप्रत्याशी-------पार्टी-----मत

    गिरीशचंद्र यादव-भाजपा-90324

    नदीम जावेद-कांग्रेस-78040

    दिनेश टंडन-बसपा-41877

    जौनपुर की सबसे चर्चित सीट में जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से योगी सरकार के आवास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है। यहां उनकी टक्कर सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अरशद खान से नजर आ रही है, हालांकि पार्टी के परंपरागत मतों के भरोसे बसपा के सलीम खान व कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार गांधी परिवार के करीबी पूर्व विधायक नदीम जावेद मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने को पूरी ताकत झोंक चुके हैं। चार दशक से कोई प्रत्याशी यहां दुबारा चुनाव नहीं जीत सका है।

    यह भी पढ़ें : UP Election 2022 : विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में अब्‍बास अंसारी, विजय मिश्र और धनंजय सिंह पर नजर

    367 मल्हनी ...

    सपा के किले को दरकाने की कोशिश

    2020 का उपचुनाव परिणाम

    प्रत्याशी-------पार्टी-----मत

    लकी यादव-सपा-73468

    धनंजय सिंह-निर्दल-68836

    मनोज कुमार सिंह-भाजपा-28840

    जय प्रकाश दुबे-बसपा-25180

    2012 में नवसृजित इस विधानसभा सीट में अब तक हुए दो आम चुनाव व एक उपचुनाव में हर बार सपा ने बाजी मारी है। जिले की यह इकलौती विधानसभा सीट है जहां अब तक हुए चुनावों में मुख्य मुकाबला निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह से रहा है। यहां से दो बार विधायक रहे कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के निधन के बाद उपचुनाव में विधायक चुने गए उनके पुत्र लकी यादव एक बार फिर सपा प्रत्याशी हैं। इस बार भी उनका मुकाबला जद यू प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह से तय माना जा रहा है। करहल के बाद प्रदेश की यह इकलौती सीट रही जहां सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आकर प्रचार किया है। यहां भाजपा से पूर्व सांसद डाक्टर केपी सिंह मैदान में हैं।

    365 शाहगंज

    पिछले चार चुनाव से लगातार सपा का कब्जा

    2017 का चुनाव परिणाम

    प्रत्याशी-------पार्टी-----मत

    शैलेंद्र यादव ललई-सपा-67818

    राणा अजीत सिंह-सुभासपा-58656

    ओपी सिंह-बसपा-51176

    पूर्वांचल की दूसरी बड़ी गल्ला मंडी वाले शाहगंज विधानसभा में पिछले चार चुनावों से लगातार सपा का कब्जा है। सपा से विधायक पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई से इस बार भाजपा के सहयोगी निषाद पार्टी के उम्मीदवार पूर्व प्रमुख रमेश सिंह की सीधी टक्कर मानी जा रही है।

    372 केराकत (सु.)

    त्रिकोणीय लड़ाई में कांटे की टक्कर के आसार

    2017 का चुनाव परिणाम

    प्रत्याशी-------पार्टी-----मत

    दिनेश चौधरी-भाजपा-84078

    संजय कुमार सरोज-सपा-68561

    उर्मिला राज-बसपा-66031

    इस सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा से विधायक दिनेश चौधरी, सपा से पूर्व सांसद तूफानी सरोज व बसपा के डाक्टर लालबहादुर सिद्धार्थ के बीच कांटे के मुकाबले के आसार हैं। यहां भाजपा के समक्ष सीट बचाने तो सपा-बसपा के समक्ष उन्हें बेदखल करने की कठिन चुनौती है।

    371 जफराबाद

    लड़ाई पूर्व मंत्री व निवर्तमान विधायक के बीच सिमटने के आसार

    2017 का चुनाव परिणाम

    प्रत्याशी-------पार्टी-----मत

    डाक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह-भाजपा-85989

    शचींद्रनाथ त्रिपाठी-सपा-61124

    संजीव कुमार उपाध्याय-बसपा-45490

    नए परिसीमन के बाद 2012 में सृजित इस विधानसभा सीट के पहले चुनाव में सपा तो दूसरी बार भाजपा ने परचम लहराया है। इस बार भी यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी विधायक डाक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह व सुभासपा-सपा गठबंधन से सुभासपा प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के बीच सिमटता नजर आ रहा है। क्षेत्र में दोनों पक्षों के धुंआधार प्रचार अभियान को देखते हुए यहां रोमांचक मुकाबले के आसार जताए जा रहे हैं।

    370 मड़ियाहूं ...

    पटेल बाहुल्य सीट पर बिरादरी के मतदाताओं पर नजर

    2017 का चुनाव परिणाम

    प्रत्याशी-------पार्टी-----मत

    डाक्टर लीना तिवारी-अपना दल-एस-58804

    श्रद्धा यादव-सपा-47454

    भोलानाथ शुक्ला-बसपा-37066

    पटेल मतदाता बहुल इस सीट पर सपा-अपना दल (एस) व बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। यहां की विधायक डाक्टर लीना तिवारी का टिकट काटकर अपना दल ने पड़ोसी जिले भदोही के रहने वाले डाक्टर आरके पटेल को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला बसपा से पाला बदल कर सपा में आईं मुंगराबादशाहपुर की विधायक सुषमा पटेल व बसपा के आनंद दुबे के बीच तय माना जा रहा है।

    369 मछलीशहर (सु.)

    सपा ने पूर्व मंत्री का टिकट काटकर दिया नए चेहरे को

    2017 का चुनाव परिणाम

    प्रत्याशी-------पार्टी-----मत

    जगदीश सोनकर-सपा-72368

    अनीता रावत-भाजपा-68189

    सुशीला सरोज-बसपा-52796

    नए परिसीमन में सुरक्षित हुई इस सीट पर लगातार दो बार चुनाव जीतने वाले पूर्व मंत्री विधायक जगदीश सोनकर का टिकट काटकर इस बार यहां से डाक्टर रागिनी सोनकर को सपा ने प्रत्याशी बनाया है। रागिनी सोनकर वाराणसी के अजगरा के विधायक कैलाश सोनकर की पुत्री हैं। यहां इस बार उनका मुख्य मुकाबला भाजपा के मेंहीलाल गौतम से माना जा रहा है।

    368 मुंगराबादशाहपुर ...

    त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में झोंकी ताकत

    2017 का चुनाव परिणाम

    प्रत्याशी-------पार्टी-----मत

    सुषमा पटेल-बसपा-69328

    सीमा द्विवेदी-भाजपा-63414

    अजयशंकर दुबे-कांग्रेस-59288

    इस नवसृजित विधानसभा में हुए अब तक के दो मुकाबले में पहली बार भाजपा की सीमा द्विवेदी व दूसरी बार बसपा की सुषमा पटेल विधायक चुनीं गईं। सुषमा के पार्टी के साथ ही सीट बदल देने से इस बार के चुनाव में भाजपा से अजय शंकर दुबे व सपा के पंकज पटेल के बीच मुकाबले के आसार हैं। हालांकि बसपा के दिनेश शुक्ल ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में ताकत झोंकी है। यहां से जो भी चुना जाएगा वह पहली बार विधायक बनेगा।

    364 बदलापुर...

    मुख्य मुकाबला पहुंचा सपा-बसपा के बीच

    2017 का चुनाव परिणाम

    प्रत्याशी-------पार्टी-----मत

    रमेशचंद्र मिश्रा-भाजपा-60237

    लालजी यादव-बसपा-57865

    ओमप्रकाश दुबे-सपा-46545

    इस नवसृजित विधानसभा सीट पर पहली बार सपा के ओम प्रकाश उर्फ बाबा दुबे व दूसरी बार भाजपा के रमेश चंद्र मिश्र ने जीत हासिल की। इस बार भी मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों प्रत्याशियों के बीच माना जा रहा है। हालांकि यहां बसपा के मनोज सोमवंशी व लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को साकार कर रही कांग्रेस से पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की पौत्र वधू आरती सिंह भी मजबूती के साथ मैदान में हैं।