Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi: नशे की हालत में ड्यूटी करने पहुंचा ट्रेन का गार्ड, स्टेशन पर खड़ी रही चौरी चौरा एक्सप्रेस; विभाग लेगा एक्शन

    Updated: Fri, 05 Jan 2024 09:20 AM (IST)

    Varanasi Cantt कैंट स्टेशन स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के डीजल लाबी में बीती रात ड्यूटी करने पहुंचा ट्रेन का एक गार्ड जांच में नशे में मिला। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अगले दिन गार्ड का ब्लड सैंपल लिया गया। इसकी रिपोर्ट आने के बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम के कारण ट्रेन रात्रि 12.05 से 12.45 बजे तक खड़ी रही।

    Hero Image
    नशे की हालत में ड्यूटी करने पहुंचा ट्रेन का गार्ड

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi Cantt: कैंट स्टेशन स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के डीजल लाबी में बीती रात ड्यूटी करने पहुंचा ट्रेन का एक गार्ड जांच में नशे में मिला। ब्रेथ एनालाइजर की जांच रिपोर्ट के आधार पर गार्ड को ड्यूटी से रोक दिया गया। गार्ड के इस कृत्य के कारण ट्रेन संख्या -15003 चौरी-चौरा एक्स. आधे घंटे तक खड़ी रही। परिचालन विभाग ने दूसरे गार्ड को भेजकर ट्रेन को रवाना किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर हेड क्वार्टर से संबद्ध गार्ड बुधवार को गाड़ी संख्या - 15004 चौरी-चौरा एक्स. लेकर वाराणसी पहुंचे थे। यहां से गाड़ी संख्या 15003 चौरी- चौरा एक्स. लेकर गोरखपुर लौटना था। ड्यूटी देने से पूर्व ब्रेथ एनालाइजर जांच से जांच को गार्ड ने मशीन में फूंक मारा ही था कि लाल बत्ती जल गई। ऐसे में उसे ड्यूटी से रोकते हुए कंट्रोल को सूचना दी गई। 

    उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अगले दिन गार्ड का ब्लड सैंपल लिया गया। इसकी रिपोर्ट आने के बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम के कारण ट्रेन रात्रि 12.05 से 12.45 बजे तक खड़ी रही। दूसरे गार्ड एके शुक्ला पहुंचे तो ट्रेन को रवाना किया जा सका। 

    यह भी पढ़ें:

    Varanasi Weather: वाराणसी में ठंड के बीच बारिश होने से बढ़ी गलन, हवा थमी तो रहेगी राहत; आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठिठुरन

    Varanasi News: अयोध्या के बाद अब स्मार्ट सोलर लाइट से जगमग होगी वाराणसी, 200 लाइटों से रोशन होंगे गंगा घाट; कार्य शुरू