Move to Jagran APP

नेपाल के पीएम और सीएम योगी संग बैठक में तलाशी गई यूपी नेपाल के बीच व्‍यापार और रोजगार की संभावनाएं

Sher Bahadur Deuba In Varanasi City Visit नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ संग रविवार को बैठक में उत्‍तर प्रदेश और नेपाल के बीच व्‍यापार और रोजगार की संभावनाएं तलाशी गईं।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 03 Apr 2022 03:36 PM (IST)Updated: Sun, 03 Apr 2022 07:18 PM (IST)
नेपाल के पीएम और सीएम योगी संग बैठक में तलाशी गई यूपी नेपाल के बीच व्‍यापार और रोजगार की संभावनाएं
नेपाली पीएम संग यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को बैठक की।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। नेपाल से भारत का रिश्ता सदियों से घरेलू रहा है। मां जानकी और अयोध्या का परस्पर संबन्ध तो बाबा विश्वनाथ व पशुपतिनाथ की समानता एक दूसरे को सदैव जोड़ कर रखी हुई है। नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा व सीएम योगी आदित्यनाथ व नेपाल के डेलीगेट्स के बीच होटल ताज गंगेज में हुई लगभग 45 मिनट तक की बैठक के दौरान ये बाते सीएम योगी ने कही। दोनों देशों के बीच मधुर संबन्ध बनाए रखने के लिए कई विषय पर चर्चा हुई।

loksabha election banner

रामायण सर्किट व बौद्ध सर्किट को आकार देने पर भी दोनों देशों के बीच देर तक मंथन हुआ। सीएम योगी ने कहा कि दोनों देशों के बीच अब विकास की डोर भी मजबूती के साथ जोड़ने हैं। नेपाल के बहुतायत लोग भारत आते हैं तो यहां के लोग भी नेपाल जाते हैं। इसकी मुख्य वजह धार्मिक प्रगाढ़ता है। अब विकास के नजरिए से भी इसे आकार देना होगा। व्यापार, रोजगार के क्षेत्र में बहुत काम की जरूरत है। दोनों देशों के संबन्ध इससे मजबूत होंगे। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने से दोनों देशों की बुनियाद मजबूत होगी। भारत सदैव नेपाल को अपना मानता है। आगे भी यही संबन्ध रहेगा। नेपाल के लोग भारत से सदैव जुड़ कर रहना चाहते हैं। होटल में सीएम ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद एक साथ बैठकर लंच किया।

नवरात्र के कारण लंच में फलाहार की भी व्यवस्था रही। नेपाल के पीएम बैठक के बाद होटल ताज गंगेज के नदेसर पैलेस गए। इसके बाद यहां से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर के लिए प्रस्थान किए। इससे पूर्व पीएम नेपाल सुबह लगभग दस बजे एयरपोर्ट पहुचे। सीएम योगी ने स्वागत किया। सीएम के साथ नेपाल के पीएम सबसे पहले काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में मत्था टेके। इस दौरान रास्ते मे पीएम नेपाल का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ। कोतवाल के दर्शन के बाद नेपाल के पीएम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में दर्शन पूजन किया व भव्यता का अवलोकन किया। फिर नेपाली मंदिर पहुंचे। पशुपतिनाथ का दर्शन किया। इसके बाद वृद्धा आश्रम के निर्माण के लिए जमीन पूजन किया। इस दौरान नेपाल के डेलीगेट्स, कमिश्नर, डीएम समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंNepal PM In Kashi : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने काशी में किया दर्शन पूजन, मांगी सुख समृद्धि की कामना

यह भी पढ़ें नेपाली मंदिर पर बीते वर्ष पड़ी थी अफवाहों की छाया, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने संभाली थी काठमांडू से संबंधों की बागडोर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.