Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सबसे कम गेहूं खरीद में फंसे तीन क्रय केंद्र प्रभारी; निलंबित

    Updated: Thu, 08 May 2025 09:08 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। वाराणसी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार गेहूं खरीद की समीक्षा के दौरान तीन क्रय केंद्र प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। डीएम ने समीक्षा के दौरान लक्ष्य मुताबिक गेहूं क्रय न होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अब तक 1465 किसानों का पंजीकरण हुआ। इसमें से मात्र 433 किसानों से गेहूूं क्रय किया गया है।

    Hero Image
    जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए : सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद की समीक्षा के दौरान लक्ष्य मुताबिक गेहूं क्रय न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सबसे कम गेहूं खरीद के मामले में पीसीएफ के सचिव व केन्द्र प्रभारी, कोरौता गोपालपुर के संजय वर्मा, परमनंदापुर के ऋषि सिंह, भवानीपुर के राजेश सिंह को निलंबित करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही पीसीयू के सचिव व केंद्र प्रभारी कनियर, भारतीय खाद्य निगम के केंद्र प्रभारी, मंडुवाडीह को नोटिस जारी करने को कहा। कहा कि शहरी क्षेत्र में स्थापित केंद्रों को उन स्थलों पर स्थानांतरित किया जाए जहां गेहूं खरीद की अधिक संभावना है।

    समस्त उपजिलाधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक लेखपाल से ग्रामवार पांच-पांच ऐसे किसानों के नाम उपलब्ध कराने को कहा, जो गेहूं बेचने को इच्छुक हैं। सचिव मंडी एवं मंडी निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद में गेहूं का अवैध संचरण पर सतत निगरानी की जाए और अवैध संचरण पर रोक लगायी जाए। फ्लोर मिल व अढतियों का स्टाक चेक किया जाए।

    जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अब तक 1465 किसानों का पंजीकरण हुआ। इसमें से मात्र 433 किसानों से गेहूूं क्रय किया गया है। किसानों के घर-घर संपर्क कर मोबाइल क्रय टीम के माध्यम से गेहूं खरीद का लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण कराया जाए।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: महिला विमान यात्री के बैग से मिला ऐसा सामान, देखकर सुरक्षाकर्मियों में मची खलबली

    लक्ष्य प्राप्ति न होने पर जिम्मेदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में एनएफएसए योजना के खाद्यान्न सिंगल स्टेज के माध्यम से प्राप्ति कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए। यदि परिवहन ठेकेदार द्वारा शतप्रशित खाद्यान्न नहीं प्राप्त कराया जाता है, तो पेनाल्टी लगाते हुए कार्यवाही कराने को कहा।

    गेंहू खरीद केंद्र। जागरण


    बैठक में अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) अमित कुमार भारतीय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती,सहायक आयुक्त सहायक निबंधक, सहकारिता महेश बंका, सचिव, कृषि उत्पादन मंडी समिति विपुल कुमार समेत समस्त एजेंसियों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

    अवकाश के दिन भी खुलेंगे गेहूं क्रय केंद्र

    जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना तहत जनपद में गेहूं की खरीद 17 मार्च से प्रारंभ है। समर्थन मूल्य 2425.00 रुपये प्रति क्विंटल तय है। गतवर्ष से 150 रुपये अधिक है। इसके अतिरिक्त किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल उतराई, सफाई, छनाई, के मद में समर्थन मूल्य के साथ प्राप्त होगा। क्रय केंद्र सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खोले रखने का निर्देश है।

    इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारतीय सेना ने आतंकियों को मारा, भक्तों ने बाबा को पहनाया कमल हजारा

    खरीद सत्र में क्रय केन्द्र रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। जनपद में कुल 36 क्रय केंद्र स्थापित हैं। इसमें खाद्य विभाग 13, पीसीएफ के 17, पीसीयू के चार, भारतीय खाद्य निगम के दो हैं। जनपद का कुल क्रय लक्ष्य 9000.00 मीट्रिक टन है।

    अब तक कुल 1326.52 मीट्रिक टन गेहूं 433 किसानों से गेहूं खरीद किया गया है। यह लक्ष्य का मात्र 14.74 प्रतिशत है। पीसीएफ द्वारा अब तक मात्र 12.02 प्रतिशत, पीसीयू द्वारा 14.43, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 3.39 प्रतिशत खरीद हुई है।