Varanasi News: महिला विमान यात्री के बैग से मिला ऐसा सामान, देखकर सुरक्षाकर्मियों में मची खलबली
वाराणसी एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री के बैग से प्रतिबंधित 9 एमएम का कारतूस मिलने से सुरक्षा में हलचल मच गई। महिला बेंगलुरु जा रही थी। पूछताछ में पता चला कि महिला का एक पारिवारिक सदस्य सेना में है और गलती से कारतूस बैग में आ गया था। फूलपुर पुलिस ने महिला से पूछताछ की और बाद में उसे छोड़ दिया।

संवाद सूत्र, जागरण बाबतपुर। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बुधवार को बैंगलुरू जा रही महिला के बैग से प्रतिबंधित 9-एमएम का कारतूस मिला। कारतूस मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई और उसे यात्रियों से अलग कर फूलपुर पुलिस को सूचना दी।
पहुंची फूलपुर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेते हुए पूछताछ करने लगी। महिला अपने बेटे से मिलने बैंगलुरु जा रही थी। उक्त महिला के परिवार का एक सदस्य सेना में रहता है। गलती से महिला के पास प्रतिबंधित 9-एमएम कारतूस बैग में आ गया था। रात में पुलिस महिला को छोड़ दिया।
जौनपुर जिले के कुसिया जलालपुर निवासी सुषमा मिश्रा को इंडिगो एयरलाइंस विमान से बैंगलुरु जाना था। वह सुबह 11.45 बजे बजे हवाई अड्डे पर पहुंची। टर्मिनल भवन में प्रवेश करने के साथ विशेष जांच के दौरान महिला के बैग में अवैध कारतूस दिखाई पड़ने पर हैरान हो गए।
इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारतीय सेना ने आतंकियों को मारा, भक्तों ने बाबा को पहनाया कमल हजारा

महिला के बैग से 9-एमएम कारतूस बरामद।- जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
सुरक्षा कर्मियों ने उक्त महिला से पूछताछ करने के बाद महिला के बैग से 9-एमएम कारतूस बरामद किया। प्रतिबंधित कारतूस देख सुरक्षा एजेंसी हैरान हो गई। इस कारतूस का इस्तेमाल सिर्फ सेना और पुलिस कर सकती है।
हवाई अड्डा के सुरक्षा अधिकारियों ने महिला को यात्रा करने से रोक दिया और अपनी कार्रवाई करने के साथ फूलपुर को सौंप दिया। इस बारे में फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि महिला विमान यात्री के बैग से एयरपोर्ट पर चेक करने के दौरान कारतूस मिला था। पुत्र अवनीश मिश्रा बैंगलुरु में रहता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।