Varanasi Road Accident: हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकराई कार, फौजी पिता-पुत्री समेत तीन की मौत
मिर्जामुराद में एक दर्दनाक हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली। कल्लीपुर-खजुरी चट्टी के पास हाईवे पर खड़े ट्रेलर में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। इस हादसे में कार सवार फौजी शिवजी सिंह उनकी बेटी सोनम सिंह और चालक राजू सिंह की मौत हो गई। घायल फौजी की पत्नी नीरा सिंह और चालक की पत्नी अलका सिंह को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, मिर्जामुराद। कल्लीपुर-खजुरी चट्टी (साधु कुटिया) के निकट शनिवार को पूर्वान्ह नौ बजे हाईवे पर खड़े ट्रेलर (ट्रक) के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार कार जा टकराई। हादसे में कार सवार फौजी (सूबेदार) शिवजी सिंह (46) व सोनम सिंह (22) समेत चालक राजू सिंह (47) की मौत हो गयी। हादसे में फौजी की पत्नी नीरा सिंह (44) व चालक की पत्नी अलका सिंह (45) गंभीर रूप से घायल हो गयी।
घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि कार के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए थे। दुर्घटना के बाद ट्रेलर को छोड़ चालक भाग निकला। मृत फौजी (सूबेदार) रजोरी जम्मू-कश्मीर में तैनात रहा।
बिहार प्रांत के जिला आरा के ग्राम रतनपुरा के मूल निवासी एवं वर्तमान में झारखंड प्रांत के धनबाद जिला के खरना-गरहा (सरायधेला) में रह रहे शिवजी सिंह हुंडई की वेन्यू कार (जे.एच.10.सीबी.7805) में पत्नी नीरा सिंह व पुत्री सोनम सिंह संग सवार होकर प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वापस घर लौट रहे थे।
इसे भी पढ़ें- संगम तटों पर उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब, मौनी अमावस्या से पहले ही महाकुंभ में दिख रहा आस्था का ज्वार
कार को फौजी का चचेरा भाई राजू सिंह चला रहा था और उनकी पत्नी अलका सिंह पिछली सीट पर बैठी थी।मिर्जामुराद के कल्लीपुर में टाटा मोटर्स के सामने बाएं से ओवरटेक के दौरान हाईवे पर खड़े ट्रेलर (एम.पी.17.जेड.जी.3727) के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार कार जा घुसी।
घायलों की चीख-चीत्कार सुन ग्रामीणों की भीड़ जुटी। सूचना पाकर एसएचओ सुधीर त्रिपाठी व खजुरी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकलवा एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकों ने शिवजी, सोनम व राजू को मृत घोषित कर दिया।
कल्लीपुर (खजुरी) के पास ट्रेलर में घुसी कार। जागरण
घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में हड़कंप मच गया। परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। क्रेन की मदद से कंटेनर में फंसी दुर्घटनाग्रस्त कार को बाहर निकलवाया गया। ट्रेलर व कार को पुलिस कब्जे में ले ली हैं।
एयरबैग भी नही बचा सकी जान
ट्रेलर में टकराने के बाद तेज रफ्तार कार का अगला दोनों एयरबैग खुल गया था।एयरबैग खुलने के बावजूद फौजी व चालक की जान नही बच सकी।
इसे भी पढ़ें- UP News: माफिया अशरफ की पत्नी जैनब की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी, पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
हाईवे पर खड़े ट्रक मौत को दे रहे दावत
हाईवे पर कछवांरोड से लगायत राजातालाब के बीच जगह-जगह होटल-ढाबा व कम्पनियों के प्लांट के सामने बेतरकीब ढंग से खड़े ट्रको के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।दो पहिया व चार पहिया वाहन सवार असमय इन वाहनों में टकराकर काल के गाल में समां जा रहे हैं।यातायात व पुलिस विभाग द्वारा खड़े वाहनों पर ध्यान नही दिया जाता हैं।
कल्लीपुर (खजुरी) के पास ट्रेलर में घुसी कार। जागरण
इससे पूर्व इसी स्थान पर हुई थी चार मौते-
टाटा मोटर्स के सामने ही 11 जून 2023 को इसी स्थान पर खड़े कंटेनर (ट्रक) में टकराने से कार सवार चार लोगों की मौत हुई थी।मृतकों में प्रयागराज निवासी पति-पत्नी पवन प्रकाश व नेहा तथा मां-बेटी सुधा व ज्योति शामिल रही।कार सवार दर्शन-पूजन करने वाराणसी आ रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।