Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वाराणसी में थर्ड जेंडर ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, अब जुड़ेगे लोकतंत्र के पर्व से भी

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 15 Aug 2021 03:56 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को काफी संख्या में थर्ड जेंडर ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ मनाई। यह पहला मौका था श ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    वाराणसी में रविवार को काफी संख्या में थर्ड जेंडर ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ मनाई।

    वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को काफी संख्या में थर्ड जेंडर ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ मनाई। यह पहला मौका था शहर के लिए जब समाज से अलग थलग समुदाय यानि थर्ड जेंडर के लिए भी कुछ करने का प्रयास किया गया है। मौका था आजादी के पर्व को सेलिब्रेट करने का। इस दौरान थर्ड जेंडर के लोगों के साथ शहर के गणमान्‍य लोगों ने भी आजादी पर्व को मनाया और 75वें वर्ष के आयोजन को लोगों के साथ मिल जुलकर एक साथ साझा मंच पर शामिल हुए। 

    कार्यक्रम की संयोजक नीलू मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि अधिक से अधिक थर्ड जेंडर के लोग मतदाता बने। ताकि भारत के विकास में उनकी भी सक्रिय भागीदारी हो। जल्द ही वह अभियान चला कर पता करेंगी की वाराणसी जनपद में कितने थर्ड जेंडर के 18 वर्ष से ऊपर के लोग निवास करते हैं। समाज के मुख्य धारा में उनका आना जरूरी है। थर्ड जेंडर सलमान ने कहा कि हमारे समुदाय के लोग अब शिक्षा की और अग्रसर हो रहे हैं। आज थर्ड जेंडर के लोगों को सरकारी नौकरी भी मिल रही है। लेकिन, अभी भी इस समुदाय के लिए सरकार को और कदम उठाना चाहिए।

    फातमान रोड के पास आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में बाल विकास विभाग व वाराणसी एथलेटिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में थर्ड जेंडर ने ध्वजारोहण किया। साथ ही शपथ ली कि आने वाले चुनाव में वे लोग शत प्रतिशत मतदान करेंगे। कार्यक्रम की संयोजक अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा थीं। इस दौरान रोशनी किन्नर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर वर्षा प्रधान, उमा किन्नर, सोनाली किन्नर व शहनाज किन्नर सहित दर्जनों थर्ड जेंडर के लोग मौजूद रहे। जबकि थर्ड जेंडर सलमान ने कार्यक्रम का संचालन किया।