Weather Update Varanasi: वाराणसी-सोनभद्र में औसत से अधिक तो जौनपुर में कम बरसे बदरा; जानें- पूरे पूर्वांचल का हाल
Weather Update Varanasi वाराणसी और सोनभद्र में पूर्वांचल में सबसे अधिक बरसात दर्ज की गई है। जबकि पूर्वांचल के अन्य जिलों में औसत से कम या औसत के काफी करीब तक बारिश हो सकी है। ऐसे में पूर्वांचल भर में मौसम को लेकर इस बार उतार चढ़ाव के हालात बने हुए हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल में इस बार समय से पहले आए मानसून ने लोगों को पर्याप्त राहत तो दी है लेकिन बारिश का स्तर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। पूर्वांचल के अलग अलग जिलों में अलग अलग मानकों पर औसत के करीब या कम डाटा अब तक सामने आया है।
वहीं दूसरी ओर वाराणसी और सोनभद्र आदि जिलों में पूर्वांचल में सर्वाधिक बरसात दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने हालांंकि इस बार बरसात की बेहतर उम्मीद जताई थी। इस लिहाज से बरसात का औसत से अधिक या करीब रहना इस बात का संकेत है कि पूर्वांचल में बरसात कुछ हद तक राहत भरी रही है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस मानसूनी सत्र में एक जून से अब तक हुई कुल वर्षा के आंकड़ों को देखें तो बादल अब तक सबसे अधिक सोनभद्र और फिर बनारस पर ही मेहरबान रहे।
इन्हीं दो जिलों में अब तक औसत से अधिक वर्षा हुई है। अन्य जिले अभी औसत वर्षा के आंकड़ों से पीछे चल रहे हैं। सबसे कम वर्षा अभी तक जौनपुर में हुई है, वहां का आंकड़ा औसत वर्षा से 63 प्रतिशत कम है।
इस बार सोनभद्र अभी तक वर्षा में सबसे आगे है वहां, औसत से 39 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की गई है तो वाराणसी में 23 प्रतिशत तक अधिक बरसात औसत के सापेक्ष हो चुकी है।
इन दोनों जनपदों के अतिरिक्त पूर्वांचल के अन्य जनपदों में अभी तक वर्षा का आंकड़ा औसत से काफी नीचे ही बना हुआ है। 30 और 31 जुलाई को यदि बरसात ने आंकड़ों को दुरुस्त किया तो ठीक अन्यथा बाकी जिलों के लिए अगले दो मानसूनी माह राहत भरे नहीं रहे तो चुनौतियां तय हैं।
बीते चौबीस घंटों में वाराणसी में बादलों की आवाजाही का रुख बना रहा और दिन चढ़ने के बाद उमस के स्तर में इजाफा भी हो रहा है। जबकि वातावरण मे जहां नमी के स्तर में बढ़ोत्तरी हुई वहां पर बूंदाबांदी के हालात भी बने हैं।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक रहा।
आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 88 फीसद और न्यूनतम 80 फीसद दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में वातावरण में नमी में इजाफा होने पर बूंदाबांदी के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें- UP Weather News: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ सहित कई जिलों में चेतावनी; अमरोहा में जमकर बरसे बादल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।