Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकी हमले की सूचना से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन रोक हर बोगी को खंगाला

    पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकी हमले की सूचना पर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन को रोककर सघन जांच की। बम निरोधक और श्वान दस्ते की मदद से ट्रेन की बोगियों की बारीकी से जांच की गई। जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे एक युवक की भी मौत हो गई।

    By anup kumar agrahari Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 05 Feb 2025 08:21 AM (IST)
    Hero Image
    पटना - कोटा एक्सप्रेस में हमले की सूचना से खलबली

    संवाद सहयोगी, वाराणसी। पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकी हमला की सूचना पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने कैंट स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर सघनता पूर्व जांच की। सभी बोगियों को बारीकी से देखा गया। बम निरोधक व श्वान दस्ता से क्लियरेंस मिलने पर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद साकिब के नाम से बने इंस्टाग्राम एकाउंट से रेलवे कंट्रोल को मैसेज मिला। उसमें गाड़ी संख्या-13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस में हमले की सूचना मिली थी। एकाउंट यूजर ने लिखा था कि ट्रेन पर आतंकी हमला होगा। ट्रेन के अंदर पांच-छह आतंकी मौजूद हैं जो अंतिम कोच व लगेज कोच में हैं। मैसेज में पटरी को क्षतिग्रस्त करके ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की बात भी लिखी थी।

    रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी

    रेलवे कंट्रोल रूम ने तत्काल इसकी सूचना वाराणसी कैंट स्टेशन पर प्रेषित किया। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर छह पर शाम 4.55 बजे पहुंची ट्रेन को कड़े सुरक्षा पहरे में ले लिया गया।

    निदेशक अर्पित गुप्ता, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। बम निरोधक एवं श्वान दस्ता के साथ ट्रेन की जनरल बोगी से लेकर आरक्षित और लगेज यान की तलाशी ली गई। संदिग्ध प्रतीत होने वाली वस्तुओं को खंगाला गया। सघन चेकिंग अभियान के बाद ट्रेन में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इसके बाद शाम 6.40 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

    संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान युवक की मौत

    वहीं नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर जा रही डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान युवक की मौत हो गई। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्वजनों की सूचना पर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    बिहार के गया जिले के अलीपुर थाना के उल्ले गांव निवासी चांझी कुमार (23) पुत्र कमलेश नई दिल्ली में किसी फैक्टरी में काम करता था। वह सोमवार को डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से अपने साथी गोलू निवासी ककरिया जहानाबाद बिहार के साथ घर के लिए चला था। ट्रेन मंगलवार की भोर में तीन बजे पीडीडीयू जंक्शन से प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। यहां ट्रेन से उतरते ही चांझी की तबियत खराब होने लगी।

    इसकी सूचना गोलू ने जीआरपी को दी। मौके पर जीआरपीकर्मी पहुंचे। लेकिन, यहां उसकी मौत हो चुुकी थी। इस संबंध में जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: UP News: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला, एक महीने में 1.08 करोड़ से अधिक लोगों ने किए दर्शन