पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकी हमले की सूचना से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन रोक हर बोगी को खंगाला
पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकी हमले की सूचना पर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन को रोककर सघन जांच की। बम निरोधक और श्वान दस्ते की मदद से ट्रेन की बोगियों की बारीकी से जांच की गई। जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे एक युवक की भी मौत हो गई।
संवाद सहयोगी, वाराणसी। पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकी हमला की सूचना पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने कैंट स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर सघनता पूर्व जांच की। सभी बोगियों को बारीकी से देखा गया। बम निरोधक व श्वान दस्ता से क्लियरेंस मिलने पर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान युवक की मौत
वहीं नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर जा रही डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान युवक की मौत हो गई। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्वजनों की सूचना पर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिहार के गया जिले के अलीपुर थाना के उल्ले गांव निवासी चांझी कुमार (23) पुत्र कमलेश नई दिल्ली में किसी फैक्टरी में काम करता था। वह सोमवार को डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से अपने साथी गोलू निवासी ककरिया जहानाबाद बिहार के साथ घर के लिए चला था। ट्रेन मंगलवार की भोर में तीन बजे पीडीडीयू जंक्शन से प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। यहां ट्रेन से उतरते ही चांझी की तबियत खराब होने लगी।
इसकी सूचना गोलू ने जीआरपी को दी। मौके पर जीआरपीकर्मी पहुंचे। लेकिन, यहां उसकी मौत हो चुुकी थी। इस संबंध में जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।