Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी जी भइया, हमें एक सिलाई मशीन दिला दीजिए? योगी ने सुनी फ‍र‍ियाद, पूरी कर दी आस

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:49 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निखत परवीन शैला नामक महिला को दो घंटे के भीतर सिलाई मशीन उपलब्ध कराई। निखत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी थी और सिलाई मशीन की मांग की थी ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सहायता पहुंचाई।

    Hero Image
    योगी जी भईया, हमें एक सिलाई मशीन दिला दीजिए।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन ने निखत परवीन शैला को उनकी मांग पर सिलाई मशीन मात्र दो घंटे के भीतर उपलब्ध कराई। निखत परवीन ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में स्वयं को उनकी छोटी बहन बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निखत परवीन अर्दलीबाजार की निवासी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र देते हुए बताया कि उनके पास नौकरी नहीं होने के कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनके पति की आमदनी भी कम है, जिससे परिवार की स्थिति और भी खराब हो गई है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की नवजात बेटी की मौत, आटो में ही बच्‍ची को द‍िया था जन्‍म

    उन्होंने मुख्यमंत्री से एक सिलाई मशीन की मांग की, ताकि वह इसे अपने लिए आजीविका का साधन बना सकें। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें शीघ्र सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और जिला प्रशासन को इस दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने शैल खानम को दो घंटे के भीतर सिलाई मशीन उपलब्ध कराई, जिस पर उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। यह कदम न केवल निखत के लिए बल्कि उनके परिवार के लिए भी एक नई उम्मीद लेकर आया है। मुख्यमंत्री का यह प्रयास सरकार जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर है और उनके जीवन में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्धता का पर‍िचायक माना जा रहा है।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में सारा अली खान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हुईं शामिल, देखें वीड‍ियो...

    इस घटना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता को भी सामने रखा है। निखत परवीन की तरह कई लोग हैं जो आर्थिक तंगी के कारण परेशान हैं, और ऐसे में सरकार की पहल उनके लिए संजीवनी साबित हो सकती है। काशी में शार्ट नोट‍िस पर मुख्यमंत्री का यह कदम अन्य जरूरतमंदों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस प्रकार, निखत परवीन की कहानी एक उदाहरण है कि कैसे सरकार की पहल से किसी के जीवन में सकारात्मक बदलाव को लाया जा सकता है। मगर इसके ल‍िए न‍िखत का प्रयास भी सबसे अध‍िक मायने रखता है। 

    यह भी पढ़ें स्कूल में छात्र पर फेंका चावल का गरम मांड, हेडमास्टर ने बच्चे को दी चुप रहने की धमकी, देखें वीड‍ियो...