Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी, वाराणसी-आजमगढ़ रेल मार्ग का सर्वे हुआ पूरा: बनेंगे सात स्टेशन

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 01:16 PM (IST)

    आजमगढ़-वाराणसी रेल मार्ग का फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा हो गया है। यह रेल मार्ग आजमगढ़ से आगे गोरखपुर के नेटवर्क से जुड़ेगा। इंजीनियरों ने इसके लिए 89 किल ...और पढ़ें

    यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी, वाराणसी-आजमगढ़ रेल मार्ग का सर्वे हुआ पूरा: बनेंगे सात स्टेशन

    राकेश श्रीवास्तव, वाराणसी। आजमगढ़-वाराणसी रेल मार्ग का फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा हो गया है। यह रेल मार्ग आजमगढ़ से आगे गोरखपुर के नेटवर्क से जुड़ेगा। इंजीनियरों ने इसके लिए 89 किलोमीटर की नई रेललाइन बिछाने का खाका खींचा है। इस रेल मार्ग के बन जाने से वाराणसी से आजमगढ़ की ट्रेन से दूरी 95 किमी होगी। प्रति यात्री किराया लगभग 65 रुपये होगा।

    परियोजना प्री सर्वे के बाद फाइनल सर्वे की दूसरी बाधा पार कर डीपीआर की दिशा में बढ़ चली है। अफसरों के कार्य करने की गति और सरकार की इच्छा शक्ति दर्शा रही कि आगामी बजट में एक हजार करोड़ से ऊपर का बजट भी परियोजना को मिल जाएगा।

    परियोजना में सठियांव (आजमगढ़) और दोहरीघाट (मऊ) के बीच बिछने वाला 34 किमी का रेलखंड भी शामिल है, जो 1319 करोड़ की लागत से पहले से बन रहे दोहरीघाट-सहजनवा (गोरखपुर) रेलखंड से जुड़कर बलिया, गाजीपुर, मऊ वासियों के लिए भी तरक्की की नई राह खोलेगा।

    ऐसा होगा रोडमैप

    औड़िहार को सराय रानी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए 55 किमी. की नई रेललाइन बिछाई जाएगी। सराय रानी से आठ किमी. दूर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहले से जुड़ा है। इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस मंडल अंतर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन से 32 किमी. दूर औड़िहार स्टेशन पहले जुड़ा है।

    रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिला था। मैं चुनाव जीतने के बाद से ही प्रयास कर रहा हूं। चुनाव से पूर्व परियोजना जमीन पर उतर आएगी। -दिनेश लाल यादव, ‘निरहुआ’ सांसद, आजमगढ़

    वाराणसी और गोरखपुर रेल नेटवर्क से जुड़ते ही आजमगढ़ विकास के नए आयाम तय करेगा। दो दशक से हमारी टीम इसके लिए संघर्षरत है, जो अब पूरा होगा। -एसके सत्येन, संयोजक आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति

    इसे भी पढ़ें: Silkyara Tunnel Collapse की प्रारंभिक रिपोर्ट आई सामने, सुरक्षा उपायों की थी कमी; NHIDCL ने भी नहीं दी थी काम की मंजूरी