Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU में अगले साल से शुरू होगा डेटा साइंस पीजी कोर्स, 2012 से संचालित किए जा रहे ये 3 कोर्स; 90 फीसदी प्लेसमेंट रेट

    By Sangram SinghEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 02:18 PM (IST)

    BHU Admission Course अगले शिक्षा सत्र से डेटा साइंस एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग नामक नया कोर्स शुरू होगा। इस कोर्स के जरिए छात्रों को डेटा का संयोजन और प्रस्तुतिकरण करना बताएंगे। विज्ञान केंद्र की बोर्ड बैठक में कोर्स को स्वीकृति मिल गई है। बीएचयू की हाईपावर कमेटी को फाइल भेजी गई है। कोर्स के बेहतर संचालन के लिए शिक्षकों का विशेष पैनल तैयार हो रहा है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। उद्योग जगत में डेटा एक्सपर्ट की डिमांड बहुत है। यही वजह है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पहली बार आंकड़ों पर अध्ययन शुरू करने की तैयारी है। अंतरविषयक गणितीय विज्ञान केंद्र ने वर्ष 2018 से संचालित कंप्यूटेशनल साइंस एंड अप्लीकेशन कोर्स में बदलाव किया है।  पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स का स्वरूप बदल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले शिक्षा सत्र से डेटा साइंस एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग नामक नया कोर्स शुरू होगा। इस कोर्स के जरिए छात्रों को डेटा का संयोजन और प्रस्तुतिकरण करना बताएंगे।  विज्ञान केंद्र की बोर्ड बैठक में कोर्स को स्वीकृति मिल गई है। बीएचयू की हाईपावर कमेटी को फाइल भेजी गई है। कोर्स के बेहतर संचालन के लिए शिक्षकों का विशेष पैनल तैयार हो रहा है।

    कोर्स की स्थिति

    कोर्स का नाम सीट प्रवेश कब से संचालित
    गणित एवं कंप्यूटिंग 50 सीट 42 छात्रों को प्रवेश 2018 से कोर्स संचालित
    स्टैटिक्स एंड कंप्यूटिंग 62 सीट 55 छात्रों के प्रवेश 2012 से कोर्स संचालित
    कंप्यूटेशनल साइंस एंड एप्लीकेशन 50 सीट 35 दाखिला 2014 से कोर्स संचालित

    गणित, सांख्यिकी व कंप्यूटर साइंस के एक्सपर्ट लेंगे क्लास

    वर्ष 2012 से केंद्र में तीन कोर्स संचालित हो रहे हैं। डेटा साइंस एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग पोस्ट ग्रेजुएट की क्लास गणित, सांख्यिकी व कंप्यूटर साइंस के एक्सपर्ट लेंगे। उन्हें हर बारीकियों को समझने में आसानी होगी।

    देश के कई विश्वविद्यालयों में वैसे डेटा साइंस के नाम से कोर्स चल रहे हैं, लेकिन डेटा साइंस के साथ साइंटिफिक कंप्यूटिंग की पढ़ाई बीएचयू में पहली बार होने वाली है। छात्रों को अपने अंतिम सेमेस्टर में उद्योगों को नजदीक से समझने का अवसर प्राप्त होगा। छह महीने तक उन्हें अनिवार्य रूप से विभिन्न कंपनियों में भेजा जाएगा, जहां उन्हें कोर्स का प्रायोगिक ज्ञान भी मिलेगा।

    लंबे समय से छात्रों की मांग थी कि डेटा साइंस का कोर्स शुरू किया जाए। अगले साल से योजना को अमल में लाने की कोशिश है। -- मंजरी गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर व समन्वयक, अंतरविषयक गणितीय विज्ञान केंद्र, बीएचयू