Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर और छपरा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 11:39 PM (IST)

    जागरण संवाददाता वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की पहल पर रेलवे बोर्ड ने मंडुआडीह-गो

    Hero Image
    गोरखपुर और छपरा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की पहल पर रेलवे बोर्ड ने मंडुआडीह-गोरखपुर और वाराणसी सिटी से छपरा तक विशेष ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है। अगले वर्ष पहले सप्ताह से दोनों ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही दोनों रूट के दैनिक यात्रियों की मांग पूरी हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या- 05104 मंडुआडीह स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 5.25 बजे प्रस्थान करेगी। वाराणसी जंक्शन पर ठहराव के बाद 5.45 बजे रवाना होगी। वाराणसी सिटी स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव होगा। विभिन्न रूट से होकर यह ट्रेन सुबह 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 05103 गोरखपुर-मंडुआडीह स्पेशल शाम 4 बजे चलकर रात 10 बजे मंडुआडीह स्टेशन पहुंच जाएगी। यह ट्रेन चार जनवरी से शुरू होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी- छपरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 3 जनवरी 2021 से प्रारंभ किया जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी सिटी से प्रतिदिन शाम 6.25 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी।

    लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत : दरअसल, कोरोना काल में लंबी दूरी की ट्रेनें तो चल रही थीं, लेकिन लोकल रूटों पर चलने वाली इंटरसिटी के नहीं चलने से पूर्वांचल के लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। गोरखपुर से छपरा और वाराणसी की यात्रा पहाड़ चढ़ने जैसी हो गई थी। लोग मजबूरी में रोडवेज की बसों से यात्रा कर रहे थे। इन ट्रेनों के संचालन से आम लोगों की राह आसान हो जाएगी। हालांकि, इन ट्रेनों में भी सिर्फ आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।