Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभासपा ने जारी की पूर्वांचल की दो सीटों की लिस्‍ट, ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर में जहूराबाद से होंगे प्रत्‍याशी

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jan 2022 03:46 PM (IST)

    शिवपुर से भाजपा नेता अनिल राजभर के सामने ओम प्रकाश राजभर के खुद ही उतरने की चर्चा रही है। सोमवार को सुभासपा की ओर से जारी सूचना कि अनुसार जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर दोबारा समाजवादी पार्टी संग साझा प्रत्‍याशी के तौर पर विरोधियों को चुनौती देंगे।

    Hero Image
    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी जारी किए गए हैं।

    वाराणसी, इंटरनेट डेस्‍क। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी गाजीपुर में जहूराबाद और वाराणसी में शिवपुर के लिए घोषित किए गए हैं। गाजीपुर में जहूराबाद सीट क्रमांक 377 पर खुद पूर्व की भांति सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर चुनाव लडेंगे तो दूसरी ओर उनके पुत्र अरविंद राजभर वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्रमांक 386 से उम्‍मीदवार होंगे। पूर्व में शिवपुर से भाजपा की ओर से अनिल राजभर के सामने ओम प्रकाश राजभर के खुद ही उतरने की चर्चा रही है। लेकिन, सोमवार को सुभासपा की ओर से जारी सूचना कि अनुसार जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर दोबारा समाजवादी पार्टी संग साझा प्रत्‍याशी के तौर पर विरोधियों को चुनौती देंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद राजभर पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भी रह चुके हैं। वह लघु उद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी हैं। वह शिवपुर में भाजपा के अनिल राजभर के सामने सपा और सुभासपा के साझा प्रत्‍याशी के तौर पर अपना नामांकन भरेंगे। इस लिहाज से वाराणसी की शिवपुर सीट इस विधानसभा में हाट सीट होने जा रही है।

    जहूराबाद से तीसरी बार मैदान में उतरेंगे ओमप्रकाश राजभर : अनिश्चितता के बाद अंततः गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट पर सपा गठबंधन से सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के चुनाव लड़ने की घोषणा हो गई। वह सीट पर तीसरी बार भाग्य आजमाएंगे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासप के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े। जहूराबाद की सीट पर वह खुद विधायक निर्वाचित हुए। इस चुनाव में भाजपा समर्थित ओम प्रकाश राजभर 86583 और बसपा के कालीचरण राजभर 64574 वोट मिले थे। इससे पहले वह 2012 का चुनाव भी इस सीट पर कौमी एकता दल के समर्थन से लड़ें थे। 2012 में सपा की सैयदा शादाब फातिमा को 67012, बसपा के कालीचरण राजभर को 56534 और ओम प्रकाश राजभर को 48865 मत मिले थे। हालांकि, अभी इस सीट पर भाजपा व बसपा ने भी पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन इस बार लड़ाई दिलचस्प होगी।

    यह भी पढ़ें UP Chunav 2022 : अनिल के सामने आए ओमप्रकाश तो हाट सीट हो जाएगी बनारस की शिवपुर विधान सभा सीट