काशी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, BHU IIT के छात्रों संग करेंगे चर्चा; बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी लगाएंगे हाजिरी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत पांच दिवसीय काशी प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे और बीएचयू में आइटियंस से राष्ट्र निर्माण पर संवाद करेंगे। उनके कार्यक्रम में प्रबुद्धजन युवा स्वयंसेवक जिला प्रांत प्रचारक और स्वयंसेवक शामिल हैं। भागवत राष्ट्र निर्माण के मुद्दे पर आइआइटी के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे।
जागरण संवाददाता, वाराणसी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत गुरुवार को पांच दिनी काशी प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेकेने संग राष्ट्र निर्माण के विषय पर बीएचयू में आइटियंस से संवाद भी करेंगे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली से चलकर दोपहर 4.05 बजे इंडिकों एयरलाइंस के विमान से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट पर आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक अनिल, क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र, प्रांत प्रचारक रमेश, सह प्रांत प्रचारक सुनील और भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक विपिन सिंह ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद वह सीधे सड़क मार्ग से महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षण संस्थान पहुंचे। शाम को प्रार्थना सभा में भाग लिया। काशी प्रवास के दौरान वह वहीं पर पांच दिनों तक रहेंगे।
संघ प्रमुख अगले दिन चार अप्रैल को दिन की शुरुआत निवेदिता में ही ध्वज प्रणाम व प्रार्थना से करेंगे। इसके बाद जिला व विभाग प्रचारक के साथ बैठक करेंगे। ये बैठकें पूरे दिन के लिए प्रस्तावित हैं। सायंकाल विद्यार्थी शाखा में भाग लेने के लिए बीएचयू आइआइटी कैंपश में जाएंगे।
यहां पर आइटियंश के साथ बैठक में संवाद करेंगे। वह राष्ट्र निर्माण पर आइआइटी के छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करेंगे। साथ ही उनके मंतव्य जानेंगे।
पांच दिनों तक वह काशी के प्रबुद्धजन, युवा स्वयंसेवक, काशी क्षेत्र के जिला, प्रांत प्रचारकों व स्वयंसेवकों के साथ व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से चर्चा करेंगे। उनके श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन को जाने का भी कार्यक्रम है।
आगामी एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष पूरे होने वाले हैं। इसके पूर्व मोहन भागवत का काशी प्रवास काफी महत्वपूर्ण है। संघ का लक्ष्य है कि जातियों में बंटे लोगों को एक करने के लिए हर गांव-मुहल्ले तक शाखा को पहुंचाने का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।