जी-20 सम्मेलन के लिए जल्द होगा वाराणसी का कायाकल्प, नावों पर की जाएगी आकर्षक पेंटिंग
इस साल भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर वाराणसी शहर को भी चमकाने की कवायद शुरू हो गई है। नगर निगम ने इसके लिए रूटमैप तैयार किया है। जिसमें लाइटिंग पेंटिंग और नावों पर आकर्षक पेंटिंग का प्रस्ताव है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर शहर को चमकाने के लिए नगर निगम ने रूटमैप तैयार कर लिया है। विशेषकर शहर के नौ रूटों के सुंदरीकरण के लिए लाइटिंग व पेंटिंग कार्य कराया जाएगा। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने शहर में चल रहे सुंदरीकरण के कार्यों का मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया।
चौराहों पर झालर व पेंटिंग के निर्देश
नगर आयुक्त ने कचहरी स्थित आंबेडकर चौराहा, शिवपुर बाइपास, अतुलानंद स्कूल तिराहा पर लाइटिंग, झालर व पेटिंग का निर्देश दिया। अच्छी थीम पर पेंटिंग के लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधक से बात की। इसी प्रकार एयरपोर्ट चौराहा फ्लाईओवर के नीचे एवं डिवाइडरों पर लाइटिंग एवं पेंटिंग कराई जाएगी। एयरपोर्ट फ्लाईओवर के नीचे चौराहे के पास तिकोने स्थान के पास फव्वारा लगाने का प्रस्ताव है।
चौराहों से हटाया जाएगा अतिक्रमण
वहीं एयरपोर्ट से रिंग रोड के किनारे लगे गुमटी, ठेला आदि को भी अतिक्रमण मुक्त कराने का भी निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट अथारिटी व लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर डिवाइडर का सुंदरीकरण, पेड़ों पर लाइटिंग, डेकोरेशन व पेंटिंग का कार्य कराने का भी निर्णय लिया गया है। इस क्रम में हरहुआ चौराहा फ्लाईओवर के ऊपर रेलिंग पर पर लाइटिंग सिस्टम के माध्यम से सुंदरीकरण कराया जाएगा। नगर आयुक्त ने चांदमारी चौराहा के पास दोनों तरफ सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया।
नावों पर लगाया जाएगा जी-20 का स्टीकर
नगर निगम व वाराणसी विकास प्राधिकरण संयुक्त रूप से नावों की आकर्षक पेंटिंग करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सभी नावों पर जी-20 का स्टीकर भी लगाया जाएगा। अप्रैल माह में होने वाले जी-20 सम्मेलन सफल बनाने के लिए नगर निगम व्यवसायी संगठनों के साथ-साथ नगर के सभी वर्गों, संस्थानों के साथ बैठक कर रहा है। इस क्रम में अपर नगर आयुक्त व नोडल अधिकारी सुमित कुमार नाविक संघ के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी में नावों के संचालन व नावों के सुंदरीकरण पर व्यापक विचार-विमर्श किया। वहीं इस दौरान नाविक संगठन के पदाधिकारियों से जी-20 सम्मेलन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
निरीक्षण में अपर मुख्य आयुक्त रहें मौजूद
जलकल महाप्रबंधक को चांदमारी जल निकासी के लिए नाला बनवाने का निर्देश दिया। चांदमारी चौराहा फ्लाईओवर के नीचे व ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर पर स्वागत गेट बनाने का प्रस्ताव है। ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर तिराहे के पास का अतिक्रमण हटवाने व सुंदरीकरण वीडीए से कराने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान उन्होंने ताज गैंगेज में अतिथिगणों के ठहरने की व्यवस्था भी देखी। निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त राजीव राय, मुख्य अभियंता नगर निगम मोइनुद्दीन, जलकल के महाप्रबंधक राघवेंद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।