वाराणसी जंक्शन पर रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक विकास कुमार जैन ने वाराणसी जंक्शन का दौरा किया और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन काशी स्टेशन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों के साथ बैठक में गंगा पुल रनिंग रूम और वाराणसी स्टेशन के मास्टर प्लान पर चर्चा हुई।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (यात्री शिकायतें) विकास कुमार जैन ने शनिवार को वाराणसी जंक्शन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। दौरे के बाद उन्होंने निर्माणाधीन काशी स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गुणवत्ता पर सीपीएम से चर्चा की और निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें प्रस्तावित गंगा पुल, उत्तर रेलवे के रनिंग रूम, और वाराणसी स्टेशन के मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने वाराणसी में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। विशेष रूप से, निर्माणाधीन रोपवे परियोजना की रूपरेखा पर भी विचार -विमर्श किया गया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं को करीब से देखा और अधिकारियों को आश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपतियों का मऊ में ही सड़क हादसे में हो चुका है निधन
उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य अभियंता (निर्माण विभाग) नई दिल्ली, डी. के. पाण्डेय, पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, उत्तर रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार यादव, और स्टेशन निदेशक कैंट अर्पित गुप्ता भी उपस्थित रहे।
इस दौरे का उद्देश्य वाराणसी में रेलवे सुविधाओं को बेहतर बनाना और निर्माण कार्यों की प्रगति की निगरानी करना था। जैन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए ताकि यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
यह भी पढ़ें : राजातालाब तहसील में आत्मदाह करने वाले बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम
वाराणसी जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता को लेकर उन्होंने कहा कि रेलवे की जिम्मेदारी है कि वह यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करे। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे सभी कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें और समय सीमा का पालन करें।
यह दौरा वाराणसी में रेलवे के विकास और यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा को गति देने की कड़ी में एक जरूरी कदम है। रेलवे प्रशासन ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।