Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Lok Sabha Election: भाजपा के गढ़ काशी से पूर्वांचल को साधेंगे विपक्ष के सितारे, कई नेताओं को बनारस आने को भेजा पत्र

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 11:44 AM (IST)

    UP Lok Sabha Election विपक्ष आइएनडीआइए पीडीएम (पिछड़ा दलित व मुस्लिम) गठबंधन व बसपा भी इन सीटों पर ताल ठोकने व वोटरों को अपने पक्ष में करने में जी जान से जुटी हुई हैं। इन सभी सीटों के केंद्र में काशी ही होगी। भाजपा काशी से इन सभी सीटों को साधने में जुटेगी तो वहीं विपक्ष भी यहीं से सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगा।

    Hero Image
    भाजपा भी इन सभी सीटों पर जीत की तैयारी के लिए लंबे समय से जुटी है।

    विकास ओझा, जागरण वाराणसी। Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव का सातवां चरण पूर्वांचल के लिए कई मायने में खास होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बतौर प्रत्याशी तीसरी बार सांसद बनने के लिए दावेदारी करेंगे। वहीं पूर्वांचल के महत्वपूर्ण संसदीय सीट बलिया, बांसगांव, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, घोसी, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, मीरजापुर, रार्बसगंज, सलेमपुर में भी नामांकन पत्र दाखिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा इन सभी सीटों पर जीत की तैयारी के लिए लंबे समय से जुटी है। जमीन पर इस पर कार्य भी कर रही हैं। वहीं विपक्ष आइएनडीआइए, पीडीएम (पिछड़ा दलित व मुस्लिम) गठबंधन व बसपा भी इन सीटों पर ताल ठोकने व वोटरों को अपने पक्ष में करने में जी जान से जुटी हुई हैं। इन सभी सीटों के केंद्र में काशी ही होगी।

    भाजपा काशी से इन सभी सीटों को साधने में जुटेगी तो वहीं विपक्ष भी यहीं से सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगा। सपा का साथ मिलने से कांग्रेस भी जोश के साथ मैदान अपने पक्ष में करने में जुटी हुई है।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के इस बड़े अस्‍पताल में आयुष्मान कार्ड पर शुरू हुआ उपचार, यहां डॉक्‍टर को दिखाने के लिए लगती है लंबी लाइन

    कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी तो आएंगे ही इसके अलावा गठबंधन में शामिल सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आप सांसद संजय सिंह, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट, पंजाब से नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई नेता काशी में कैंप करेंगे।

    इतना ही नहीं आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिली तो वह भी काशी आएंगे। वह नहीं आ सके तो उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का आना तय है। पीडीएम गठबंधन व एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने काशी में पहले ही जनसभा कर एलान कर चुके हैं कि दोबारा चुनाव के दौरान आएंगे।

    पीडीएम गठबंधन व अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के अलावा बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद काशी में जनसभा कर चुके हैं। भाजपा को घेरने के लिए पुन: नामांकन के बाद आने की बात कही है।

    इसे भी पढ़ें- सीबीएसई नहीं जारी करेगा हाईस्कूल व इंटर के टॉपरों की सूची, इस वजह से नियम में किया गया बदलाव

    पूर्वांचल के चुनावी रण सभी काशी में रहकर साधेंगे। सभी पार्टियां इसकी तैयारी में जुट गई हैं। भाजपा भी इसमें पीछे नहीं है। प्रधानमंत्री की रिकार्ड जीत के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां आकर कार्यकर्ताओं में जोश भर चुके हैं। कई नेता यहां कैंप कर रहे हैं।

    अजय राय साइकिल से पहुंचेंगे नामांकन स्थल...

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस बार साइकिल से नामांकन स्थल पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर 10 मई को सुबह 10 बजे नामांकन करेंगे। हम काशी के बेटे हैं और काशी वालों का आशीर्वाद लेते हुए नामांकन स्थल पहुंचेंगे।

    बेनियाबाग स्थित राजनारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करके साइकिल चलाते समर्थकों के साथ कचहरी स्थित नामांकन स्थल के लिए रवाना होंगे।

    comedy show banner