Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman card: गोरखपुर के इस बड़े अस्‍पताल में आयुष्मान कार्ड पर शुरू हुआ उपचार, यहां डॉक्‍टर को दिखाने के लिए लगती है लंबी लाइन

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 07:53 AM (IST)

    Ayushman card बिहार के सिवान की रहने वाली 22 वर्षीय सिमरन का एम्स में आसानी से आपरेशन हो गया। स्वजन को उम्मीद नहीं थी कि बिना रुपये खर्च किए सिर्फ आयुष्मान कार्ड पर आपरेशन हो जाएगा। बेतिया बिहार पश्चिमी चंपारण के रहने वाले 53 वर्षीय उमेश कुशवाहा पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए थे। पैर की हड्डी दो जगह टूट गई। एम्स में कैशलेस आपरेशन हो गया है।

    Hero Image
    निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस उपचार की भी सुविधा नहीं थी।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Ayushman card देवरिया के रहने वाले राजू कनौजिया के पैर की हड्डी टूटने के बाद स्वजन पहले निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने तकरीबन डेढ़ लाख रुपये खर्च बताया। निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस उपचार की भी सुविधा नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद स्वजन उन्हें लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्हें भर्ती करने के बाद आयुष्मान योजना से रुपये के लिए मेल किया गया। योजना के तहत उपचार में होने वाला एक लाख 17 हजार छह सौ रुपये का खर्च एम्स के खाते में आ गया।

    इसे भी पढ़ें-स्टेशन के वेटिंग हॉल में लगी आग,यात्रियों ने भागकर बचाई जान-आधे घंटे देरी से रवाना हुई पोरबंदर एक्सप्रेस

    राजू के साथ ही एम्स गोरखपुर में कई और रोगियों का आयुष्मान योजना से उपचार शुरू हो गया है। इससे लोगों में खुशी है। अब तक योजना का लाभ न मिल पाने के कारण कई रोगियों को बिना उपचार कराये ही वापस जाना पड़ा था। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

    इसे भी पढ़ें- सूरज के तीखे तेवर से दिन-रात चैन नहीं, इस शहर में पांच दिनों में छा सकते हैं बादल

    रोगी बोले, अब नहीं खर्च होंगे रुपये

    बिहार के सिवान की रहने वाली 22 वर्षीय सिमरन का एम्स में आसानी से आपरेशन हो गया। स्वजन को उम्मीद नहीं थी कि बिना रुपये खर्च किए सिर्फ आयुष्मान कार्ड पर आपरेशन हो जाएगा। बेतिया बिहार पश्चिमी चंपारण के रहने वाले 53 वर्षीय उमेश कुशवाहा पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए थे। पैर की हड्डी दो जगह टूट गई। एम्स में कैशलेस आपरेशन हो गया है।

    एम्स गोरखपुर कार्यकारी निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रो. गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि एम्स गोरखपुर में आयुष्मान सुविधा का लाभ मिलने लगा है। यह कार्डधारकों के लिए वरदान से कम नहीं है। एम्स के उपचार में लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। हम अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहे हैं। रोगियों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।