Move to Jagran APP

दिवाली के बाद वाराणसी से काम पर लौटने की तैयारी शुरू, मुंबई और दिल्ली की ट्रेनों में 15 नवंबर तक जगह नहीं

दिवाली के बाद अब मंगलवार से वापस लौटने की तैयारी शुरू हो गई है। महानगरों की ट्रेनों में 15 नवंबर तक वेटिंग की लम्बी फेहरिस्त है। हालांकि रेल प्रशासन ने इससे उबरने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

By Jagran NewsEdited By: Saurabh ChakravartyPublished: Wed, 26 Oct 2022 05:43 PM (IST)Updated: Wed, 26 Oct 2022 05:43 PM (IST)
दिवाली के बाद वाराणसी से काम पर लौटने की तैयारी शुरू, मुंबई और दिल्ली की ट्रेनों में 15 नवंबर तक जगह नहीं
दिवाली के बाद अब मंगलवार से वापस लौटने की तैयारी शुरू हो गई है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : दिवाली के बाद अब मंगलवार से वापस लौटने की जंग शुरू हो गई है। वहीं, छठ पूजा पर्व के बाद मुम्बई और दिल्ली की ट्रेनों में कंफर्म बर्थ हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। दरअसल, महानगरों की ट्रेनों में 15 नवंबर तक वेटिंग की लम्बी फेहरिस्त है। हालांकि रेल प्रशासन ने इससे उबरने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

loksabha election banner

सर्वाधिक दबाव वाले रूट की बात करें तो मुंबई से ज्यादा दिल्ली से वाराणसी आने वाली ट्रेनों में वेटिंग है। इस रूट पर दैनिक और साप्ताहिक मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बनकर चलती हैं। वहीं दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का बनारस स्टेशन और वाराणसी जंक्शन पर ठहराव होता है।

एक नजर ट्रेनों की स्थिति पर

नई दिल्ली- वाराणसी रुट की ट्रेनों का हाल

शिवगंगा एक्सप्रेस

- 26 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में 08, द्वितीय में 05,तृतीय में 18, स्लीपर में 115

- 27 अक्टूबर को प्रथम में 03, द्वितीय में 19, तृतीय में 39, स्लीपर में 187

- 31 अक्टूबर को प्रथम में 05, द्वितीय में 18, तृतीय में 35, स्लीपर में 163

मंडुआडीह सुपरफास्ट

- 26 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में 04, द्वितीय में 08, तृतीय में 30, स्लीपर में 168

-27 अक्टूबर को प्रथम में 05, द्वितीय में 20, तृतीय में 39, स्लीपर में 114

- 31 अक्टूबर को प्रथम में 04, द्वितीय में 12, तृतीय में 39, स्लीपर में 131

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

- 26 अक्टूबर को प्रथम में 03, द्वितीय में 13, तृतीय में 23, स्लीपर में 115

- 27 अक्टूबर को प्रथम में 03, द्वितीय में 19, तृतीय में 19, स्लीपर में 102

- 31 अक्टूबर को प्रथम में उपलब्ध, द्वितीय में उपलब्ध, तृतीय में उपलब्ध, स्लीपर में 16

मुंबई- वाराणसी रूट

महानगरी एक्सप्रेस

- 26 अक्टूबर को द्वितीय में 19, तृतीय में 33, स्लीपर में 106

- 27 अक्टूबर को द्वितीय में 03, तृतीय में 34, स्लीपर में 115

- 31 अक्टूबर को द्वितीय में 05, तृतीय में 34, स्लीपर में 146

मंडुआडीह- एलटीटी सुपरफास्ट

-26 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में 01, द्वितीय में 15, तृतीय में 33,स्लीपर में 146

- 27 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में 01,द्वितीय में 14, तृतीय में 27, स्लीपर में 92

-31अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में 03, द्वितीय में 16, तृतीय में 43, स्लीपर में 141

कामायनी एक्सप्रेस

-26 अक्टूबर को द्वितीय में 13, तृतीय में 26, स्लीपर में 118

- 27 अक्टूबर को द्वितीय में 03, तृतीय में 29, स्लीपर में 124

- 31अक्टूबर को द्वितीय में 14, तृतीय में 41, स्लीपर में 113

विशेष ट्रेन से मिलेगी राहत

1. गाड़ी संख्या 04211 वाराणसी -श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा त्यौहार स्पेशल 26 अक्टूबर को वाराणसी से सांय 04:15 बजे चलकर दूसरे दिन सांय 06:30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 04212 कटरा से 27 को रात्रि 09:30 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

2. शालीमार - बरहनी स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को वाराणसी के रास्ते चलेगी।

3. 28 व 31अक्टूबर और चार नवंबर को इंदौर - पाटलिपुत्र सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी।

4. गाड़ी संख्या- 04004 दिल्ली- दरभंगा जंक्शन विशेष गाड़ी व 28 अक्तूबर को दोपहर 2.20 बजे दिल्ली से चलकर कैंट स्टेशन पर सुबह 6:05 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 04003 स्पेशल 29 अक्तूबर को शाम 18.20 बजे चलकर कैंट स्टेशन पर सुबह 4:10 बजे आएगी।

5. गाड़ी संख्या - 04060 दिल्ली - दरभंगा पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को कैंट स्टेशन आएगी। जबकि वापसी में गाड़ी संख्या - 04059 दरभंगा - दिल्ली पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी।

6. गाड़ी संख्या - 04066 दिल्ली - पटना गति शक्ति विशेष ट्रेन 25, 27 और 29 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से रात्रि 11.10 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन पूर्वाह्न 11.55 बजे वाराणसी के रास्ते यह ट्रेन शाम 3.45 बजे पहुंच कर समाप्त हो जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या - 04065 पटना - दिल्ली गतिशक्ति विशेष ट्रेन 26,28 व 30 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से शाम 5.45 बजे रवाना होगी। रात्रि 9.10 बजे वाराणसी जंक्शन पर ट्रेन का आगमन होगा।

7. गाड़ी संख्या - 04076 अमृतसर - पटना त्योहार विशेष ट्रेन 26 अक्टूबर को प्रांरभिक स्टेशन से दोपहर 2.50 बजे बनकर चलेगी। अगले दिन मध्याह्न 11.55 बजे वाराणसी जंक्शन पर ट्रेन का आगमन होगा। शाम 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या - 04075 पटना - अमृतसर त्योहार विशेष ट्रेन 27 अक्टूबर को प्रारम्भिक स्टेशन से शाम 5.45 बजे प्रस्थान करेगी। रात्रि 9.10 बजे वाराणसी के रास्ते यह ट्रेन अगले दिन शाम छह बजे अमृतसर स्टेशन पहुंच कर समाप्त हो जाएगी।

8. गाड़ी संख्या - 07651 जालना - छपरा स्पेशल ट्रेन 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर बनारस स्टेशन व वाराणसी जंक्शन के रास्ते गुजरेगी। वापसी में यह ट्रेन 28 अक्टूबर, चार नवंबर, 11,18 एव 25 नवंबर को छपरा से प्रस्थान करेगी।

9. गाड़ी संख्या - 09034 छपरा- उधना स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को कैंट स्टेशन के रास्ते गुजरेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.