Mission 2024: सात जुलाई को काशी आएंगे PM मोदी, देंगे 1300 करोड़ से अधिक की सौगात; परियोजनाओं की ये है लिस्ट
Mission 2024 भारतीय जनता पार्टी साल 2024 की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब दौरा करना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी सात जुलाई को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय इस दौरे के दौरान पीएम मोदी करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। पीएम 305 करोड़ रुपये से अधिक लागत की आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पूरी हो चुकीं 1000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 305 करोड़ रुपये से अधिक लागत की आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के लोगों को बड़ी सौगात देने के लिए तैयार हैं। इन परियोजनाओं में सड़क, छह घाटों पर जेट्टी निर्माण समेत गंगा घाटों का पुनरोद्धार शामिल है। हालांकि इन परियोजनाओं की सूची को प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलना अभी शेष है।
दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे पीएम
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने पीएम के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय प्रवास में वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सात जुलाई को दोपहर तीन बजे पीएम मोदी हरहुआ-सारनाथ रिंग रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
वाराणसी में ही करेंगे रात्रि विश्राम
पीएम मोदी सात जुलाई को वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की प्रारंभिक सूचना मिलते ही तैयारियों के क्रम में भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन पूर्ण परियोजना की जमीनी हकीकत देखने में जुट गया है। जनसभा के लिए स्थल की तलाश भी शुरू हो गई है।
लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं लागत (करोड़ में)
- एनएच- 58 करोड़
- सुल्तानपुर-वाराणसी फोर लेन- 806 करोड़
- सेंटर फार स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट बिल्डिंग- 40.1 करोड़
- दस मंजिला इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल, बीएचयू- 50 करोड़
- आवासीय आश्रम स्कूल, तरसड़ा- 2.89 करोड़
- टीचिंग रूम व लैब वीमेन डिग्री कॉलेज, बरेका-1.16 करोड़
- डिस्ट्रिक्ट ड्रग्स वेयर हाउस, सीएचसी शिवपुर- 9.91 करोड़
- आवासीय भवन, सिंधौरा पुलिस स्टेशन-5.89 करोड़
- आर्थिक अनुसंधान संस्थान भवन, पुलिस लाइन-1.74 करोड़
- सीवर लाइन कार्य कोनियाघाट क्षेत्र-15.03 करोड़
- एसटीपी प्लांट, रमना 2.2- करोड़
- बायोगैस प्लांट, एनडीडीबी मिल्क प्लांट,रामनगर- 23 करोड़
- मौनी बाबा आश्रम घाट, गौरा में विकास कार्य- 3.43 करोड़
- फ्लोटिंग जेटी, दशाश्वमेध घाट- 0.99 करोड़
- एलईडी बैकलिट यूनिपोल-3.5 96 करोड़
- सड़कों का निर्माण व सुदृढ़ीकरण-96.96 करोड़

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।