PM Modi Visit Varanasi: पीएम मोदी का काशी दौरा आज धर्मनगरी में खोलेंगे सौगातों का पिटारा; जानिए पूरा कार्यक्रम
PM Modi Visit Varanasi प्रयागराज के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा कई मायनों में एतिहासिक होगा। काशी की जनता उनके स्वागत को आतुर हैं। प्रभारी मंत्री शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि जी- 20 के सफल आयोजन के बाद भारत विश्व में एक ग्लोबल लीडर के रूप में भी उभरा है।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी आ रहे हैं। पीएम के दौरे के चलते तैयारियां की जा चुकी हैं। जनपद के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा कई मायनों में एतिहासिक होगा।
चंद्रयान की लैंडिंग, जी-20 का सफल आयोजन व महिला आरक्षण बिल पर सदन की मुहर के बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। काशी की जनता उनके स्वागत को आतुर हैं।
काशी को मिलेंगे कई उपहार..
यह भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: काशी में गूंजेगा मोदी-मोदी, वाराणसी को देंगे बड़ी सौगात; ये है पूरा प्लान
प्रधानमंत्री दोपहर लगभग एक बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से गंजारी जाएंगे। राजातालाब के गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे और नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
वाराणसी में BCCI की टीम कर रही निरीक्षण
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गंजारी में प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीसीसीआइ टीम शुक्रवार की शाम को वाराणसी पहुंची। इसमें बीसीसीआइ के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह समेत 1983 वर्ल्ड कप क्रिकेट के विजेता टीम कप्तान कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर शामिल रहे। सभी एयरपोर्ट से सीधे होटल ताज पहुंचे। शामिल होने वाले बाकी खिलाड़ी शनिवार को विशेष विमान से बाबतपुर आएंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को सभी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।