Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बढ़ेंगी मुश्‍क‍िलें! इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:02 PM (IST)

    वाराणसी में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। होटल कारोबारी विशाल सिंह ने फिल्म निर्माण में निवेश के नाम पर 1.32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता वाराणसी। कैंट पुलिस ने भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ करोड़ों की ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने केस दर्ज करने की कार्रवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर मंगलवार को की। घटनाक्रम की सच्चाई जानने के लिए मुकदमे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के नाटीइमली निवासी होटल कारोबारी विशाल सिंह ने तहरीर में बताया कि भोजपुरी फिल्म निर्माण के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। विशाल का आरोप है कि मुंबई में पढ़ाई के दौरान उनकी पहचान प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय से हुई। दोनों ने वर्ष 2018 में भोजपुरी फिल्म बनाने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये निवेश करवाए और भरोसा दिया कि खर्च की गई राशि सब्सिडी व मुनाफे के रूप में लौटाई जाएगी।

    फिल्म में अभिनेता पवन सिंह और निर्देशक अरविंद चौबे रहे। बातचीत पुख्ता हुई तो विशाल ने किश्तों में करीब 32 लाख 60 हजार रुपये सीधे खातों में जमा किए। फिल्म की शूटिंग व पोस्ट प्रोडक्शन पर करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए। इसके बावजूद न तो रकम वापस की गई और ना ही मुनाफे में हिस्सा दिया गया। यह भी आरोप लगाए के आरोपितों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उनको निर्माता दिखाया और जब उन्होंने रुपये की मांग की तो टालमटोल की गई। अदालत ने मामले को संज्ञेय अपराध मानते हुए विवेचना का आदेश दिया था।

    इन धाराओं में हुई कार्रवाई

    पुलिस ने आईपीसी की 420, 406, 467, 468 और 506 के तहत कानूनी कार्रवाई की है।

    यह भी पढ़ें- वाराणसी में जमीन के जुर्माने से परेशान किसान की आत्महत्या पर समाजवादी पार्टी ने की जांच की मांग