Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में डाक्टर के खिलाफ नर्स‍िंग छात्रा ने दर्ज कराया छेड़खानी का केस, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:00 PM (IST)

    वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बीएससी नर्सिंग की एक छात्रा ने डॉक्टर विवेक सोनी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा के अनुसार ड्यूटी के दौरान डॉक्टर सोनी ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। घटना के विरोध में छात्रों ने द्वार को बंद करके प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    आरोपी डॉक्टर के खिलाफ प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    जागरण संवाददाता, (रोहनिया) वाराणसी। हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भदवर में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा के साथ रात्रि ड्यूटी में छेड़खानी करने वाले आरोपित डाक्टर विवेक सोनी के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज हुआ है।

    इस मामले में छात्र छात्राओं ने आरोपित के खिलाफ मुख्य द्वार बंद करके सात घंटे तक धरना प्रदर्शन और नारेबाजी किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित छात्रा से तहरीर लिया था।

    य‍ह भी पढ़ेंश्री काशी व‍िश्‍वनाथ मंद‍िर के पुजार‍ियों का अब तीन गुना तक हो जाएगा वेतन, म‍िलेगा राज्‍यकर्मी का दर्जा

    छात्रा का आरोप है कि दो और तीन सितंबर की रात मेरी ड्यूटी थी। जिसके बाद हमारी ड्यूटी अचानक बदली गई थी। फिर रात दूसरे ब्लाक के नर्स स्टाफ नर्स ने हमें फाइल भरने को कहा तभी डा. विवेक सोनी आए और फिर से नाम और पता पूछे और पूछा नाईट मे अकेली हो? 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीड‍ियो :

    ये सब पूछने के बाद डा . विवेक सोनी वहां से चल गये। लेकिन उस समय नार्सिंग स्टेशन के पास कोई नर्स नहीं थी। छात्रा ने इस बाबत बताया क‍ि फिर मैं वहीं बैठकर मोबाइल निकाल ली क‍ि कोई सुचना तो नहीं आया, देखने लगीं। फिर स्टाफ नर्स बोली बेटा इधर बैठ जाओ फिर वह कुर्सी लेकर चली गई।

    फिर सारा काम करने के बाद खाली हुई तो दूसरी सिस्टर जो उस समय ड्यूटी पर थी। उन्होंने बोला बेटा आराम कर लो क्यूंकि मेरा उस समय सिर में दर्द हो रहा था। जब आराम करने गई तो डा .विवेक सोनी मेरे पास आया और मुझको फिजिकली बैड टच करते हुए बोला सो रही हो क्या उठो।

    य‍ह भी पढ़ें Chandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण की वजह से शाम की गंगा आरती दोपहर में, काशी में सूतक के दौरान बदल जाएगा धार्म‍िक आयोजन का समय

    नर्स‍िंंग की छात्रा ने बताया क‍ि उस समय वह बहुत डर गई थी और वहां से चली गई। दोबारा आई तो सिस्टर से उसका नाम पूछी और उनको सारी बातें बताई। फिर नीचे जाकर स्पेशल नर्स को सारी बातें बताई। इसके अलावा सुपरवाईजर सर को लेटर लिखा लेकिन एमएस सर ने हमारी बातों को गम्भीरता से नहीं लिया और बोले क‍ि ये सब घटनाएं हम लोगों के साथ अक्सर होती रहती है।

    छात्रा का आरोप है कि कई लड़कियों के साथ ऐसी घटना हुई है। उसने बताया कि आरोपित डाक्टर विवेक सोनी बोलता है कि हम अयोध्या के गुंडे हैं, देख लेंगे । छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने रात को आरोपित को हिरासत में लिया था।

    य‍ह भी पढ़ें : गाजीपुर में पति ने पत्नी की प्रेमी संग करा दी शादी, बच्‍चों के सामने प्रेमी से मांग में सिंदूर डलवाया

    comedy show banner
    comedy show banner